ETV Bharat / state

गहरे नाले में गिरकर युवक की मौत

बलरामपुर जिले में एक युवक की गहरे नाले में गिरने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है. मामला नगर तुलसीपुर का है.

young man died after falling into a deep drain
गहरे नाले में गिरकर युवक की मौत.
author img

By

Published : May 19, 2021, 2:22 PM IST

बलरामपुर: जनपद के नगर तुलसीपुर में मंगलवार देर रात नगर पंचायत द्वारा जलनिकासी के लिए बनाए गए गहरे नाले में गिरकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है.

नगर तुलसीपुर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर 15 निवासी गुड्डू उर्फ रंगीला का शव मंगलवार रात स्टार वर्ल्डस स्कूल के सामने नाले में मिला है. पिता मोहम्मद अनवर ने बताया कि देर शाम नहा धोकर वह घर से निकला था. थोड़ी देर बाद उसके गहरे नाले में औंधे मुंह पड़े होने की सूचना मिली. जब तक निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने जताई यह आशंका

नगर पंचायत द्वारा जलनिकासी के लिए बने इस गहरे नाले में पानी भरा हुआ था. परिजनों ने युवक के नाले में गिरने से डूबकर मौत की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें: भाजपा ने दर्ज करवाया है फर्जी मुकदमा, मैं नहीं गया तुलसीपुर: डॉ. भानु त्रिपाठी

प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक युवक को मिर्गी आती थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बलरामपुर: जनपद के नगर तुलसीपुर में मंगलवार देर रात नगर पंचायत द्वारा जलनिकासी के लिए बनाए गए गहरे नाले में गिरकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है.

नगर तुलसीपुर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर 15 निवासी गुड्डू उर्फ रंगीला का शव मंगलवार रात स्टार वर्ल्डस स्कूल के सामने नाले में मिला है. पिता मोहम्मद अनवर ने बताया कि देर शाम नहा धोकर वह घर से निकला था. थोड़ी देर बाद उसके गहरे नाले में औंधे मुंह पड़े होने की सूचना मिली. जब तक निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने जताई यह आशंका

नगर पंचायत द्वारा जलनिकासी के लिए बने इस गहरे नाले में पानी भरा हुआ था. परिजनों ने युवक के नाले में गिरने से डूबकर मौत की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें: भाजपा ने दर्ज करवाया है फर्जी मुकदमा, मैं नहीं गया तुलसीपुर: डॉ. भानु त्रिपाठी

प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक युवक को मिर्गी आती थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.