बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर में लग्जरी गाड़ियों से लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के साथ 3 लग्जरी गाड़ी, 72,100 रुपये कैश, 2 कट्टे, 4 कारतूस और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इन चोरों ने तीन सप्ताह पहले जनपद के सादुल्लाहनगर में चप्पल व्यवसायी से एक लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि 26 नवंबर को सादुल्लाहनगर में चप्पल व्यवसायी से लूट हुई थी. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. शनिवार की सुबह अमघटी पुल से पहले मनकापुर मार्ग पर सादुल्लानगर में क्षेत्राधिकारी उतरौला, प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर और प्रभारी सर्विलान्स टीम ने तीन लग्जरी गाड़ियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
लग्जरी गाड़ियों का करते थे इस्तेमाल
एसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये आरोपी मनोज कुमार मौर्या, विकास पटवा और भगवान दास ने बताया कि उन लोगों ने लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करके जनपद गोण्डा, बलरामपुर और सादुल्लाहनगर में लूट की घटना को अंजाम दिया.
गुजरात में भी कर चुके हैं लूट
इससे पहले अपराधी गुजरात राज्य के जनपद बलसाड़ में लगभग पांच सालों से रहकर घटना को अंजाम दे रहे थे. लॉकडाउन में ये लोग उत्तर प्रदेश में आकर लूट करने लगे. गैंग के मुख्य सदस्य मनोज कुमार मौर्या ने विकास पटवा, भगवान दास और प्यारे यादव को यूपी में बुलाकर लूट की घटनाएं शुरू कर दीं.
पुलिस ने किया लूट का सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार मनोज कुमार मौर्या के पास से घटना में प्रयोग होने वाला वाहन, लूटी गई धनराशि, कट्टा 12 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर और एक मोबाइल फोन बरामद किया. दूसरे आरोपी भगवान दास के पास से लूट के 22 हजार रुपये, घटना में प्रयोग होने वाला वाहन, एक अदद कट्टा 12 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर और दो मोबाइल फोन बरामद किए. वहीं तीसरे आरोपी विकास पटवा के पास से लूट के 19 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया.
सभी को जेल भेजने की तैयारी
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बलरामपुर, गोंडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध किये थे. इन लोगों के द्वारा गुजरात में भी 16 जगहों पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया था. सभी को जेल भेजने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.