बलरामपुर: कोतवाली थाना देहात क्षेत्र में मामूली विवाद में एक लड़की को जिंदा जला दिया गया. रामू बढ़ाई और विश्राम चौरसिया के परिवार में घर के टिन पर पत्थर फेंकने को लेकर मामूली विवाद हो गया. इसमें गुस्साए रामू बढ़ाई ने विश्राम चौरसिया की बेटी वंदना के साथ मारपीट की और उसपर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
कोतवाली देहात क्षेत्र के मजरा सोनौढ़ा गांव में गुरुवार को रामू बढ़ाई और विश्राम चौरसिया के परिवार के बीच घर के टिन पर पत्थर फेंकने को लेकर मामूली विवाद हुआ था. विवाद के बाद विश्राम चौरसिया अपने परिवार के साथ खेत में काम करने चला गया. इस दौरान घर में उसकी बेटी वंदना अकेली थी. तभी गुस्से में लाल रामू बढ़ाई उसके घर घुस आया और वंदना को बुरी तरह से मारने-पीटने लगा. इसपर भी रामू बढ़ाई का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसने बच्ची के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिसमें वंदना पूरी तरह से जल गई.
इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: बसपा के पूर्व विधानसभा कोऑर्डिनेटर सहित दर्जनों सपा में शामिल
घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मृतका के पिता विश्राम की तहरीर पर कोतवाली देहात में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.