बलरामपुर: जनपद में एल-2 हॉस्पिटल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती 111 संक्रमितों ने बुधवार को कोरोना की जंग जीत ली है. जबकि बुधवार को जिले में 105 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटे में एल-2 अस्पताल में भर्ती एक महिला सहित 3 लोगों की मौत भी हो गई है. बढ़ती कोरोना महामारी के बीच बुधवार को जनपद में आई जांच रिपोर्ट में नये संक्रमितों की संख्या में कमी और उपचार से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली है.
लोगों से टीकाकरण कराने की अपील
बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में 105 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस 1541 हो गए. सीएमओ ने बताया कि जनपद में कुल 334 संक्रमित क्षेत्र हैं, जिनमें बलरामपुर तहसील में 193, उतरौला तहसील क्षेत्र में 68, तुलसीपुर में 37 हैं.
इसके साथ ही सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे अपनी बारी आने पर अधिक से अधिक संख्या में नजदीकी वैक्सीनेशन स्थल पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कराएं. साथ ही कोविड से बचाव के निर्देशों का पालन करें.
इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई कमी, 4 मरीजों की मौत