बलिया : कोतवाली क्षेत्र के राजपूत नेवली इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति काफी दिनों से बीमार चल रहा था और अक्सर परेशान रहता था.
मृतक देवनारायण पेशे से पेंटर का काम करता था, लेकिन पिछले कई सालों से वह अक्सर बीमार रहता था, जिस कारण उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी. देवनारायण की पत्नी लोगों के घर बर्तन माजने का काम भी करती है. मृतक अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ घर में रहता था. गुरुवार सुबह मृतक देवनारायण ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय लोगों ने खिड़की से देवनारायण को लटका देखा तो आनन-फानन में मृतक की पत्नी को घटना की जानकारी दी और पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देवनारायण के शव को नीचे उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
काफी दिन से बीमार था युवक
मृतक की पत्नी चंद्रावती के अनुसार उसका पति काफी दिनों से बीमार था, जिस कारण उसे ही अब लोगों के घर बर्तन मांजने का काम करना पड़ता था. आज सुबह काम करने गई थी, तभी लोगों ने जाकर उसे बताया कि घर में ऐसी घटना हो गई है. चंद्रावती ने कहा कि उसका पति एक लाइलाज बीमारी से जूझ रहा था