बलिया: जिले के दुबहड़ थाना क्षेत्र के ब्यासी ढाला के पास देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. नाराज ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इसमें 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने ग्रामीणों को समझा कर राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली कराया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया.
पथराव से 5 पुलिसकर्मी घायल
बलिया सदर तहसीलदार गुलाबचंद के तहरीर पर 40 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ दुबहड थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात दुबहड़ थाना क्षेत्र के ब्यासी ढाला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव किया. इस आरोप में 40 नामजद और 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.