बलिया : जिले के बांसडीह के पिंडहरा में शुक्रवार को नारी शक्ति वंदन महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. सीएम ने इस दौरान 129 करोड़ की 35 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपने के साथ आजीविका मिशन, युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया.
महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन प्रदेश सरकार का लक्ष्य
महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बेटियों पर गलत निगाह डालने वाले की दुर्गति तय है. उसको यमराज भी नहीं बचा पाएंगे. कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन प्रदेश सरकार का लक्ष्य है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के बाद बलिया के इस महासम्मेलन में आने का सौभाग्य मिला है. बलिया हमेशा चुनौतियों से जूझते हुए अपना अलग मार्ग बनाता है और देश उसका अनुसरण करता है. चाहे 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे की बहादुरी हो, आजादी के बाद लोकतंत्र को बचाने के लिए जयप्रकाश नारायण का आंदोलन हो या पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की कुशल राजनीतिक यात्रा. इन सबकी प्रेरणा बलिया को नई पहचान दिलाती है.
-
'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होने के उपरांत मातृ शक्ति के अभिनंदन हेतु आज क्रांति धरा बलिया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर जनपद वासियों को ₹129 करोड़ लागत की 35 जन-कल्याणकारी परियोजनाओं की सौगात दी गई। साथ ही,… pic.twitter.com/nauLzEiXIF
">'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होने के उपरांत मातृ शक्ति के अभिनंदन हेतु आज क्रांति धरा बलिया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2023
इस अवसर पर जनपद वासियों को ₹129 करोड़ लागत की 35 जन-कल्याणकारी परियोजनाओं की सौगात दी गई। साथ ही,… pic.twitter.com/nauLzEiXIF'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होने के उपरांत मातृ शक्ति के अभिनंदन हेतु आज क्रांति धरा बलिया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2023
इस अवसर पर जनपद वासियों को ₹129 करोड़ लागत की 35 जन-कल्याणकारी परियोजनाओं की सौगात दी गई। साथ ही,… pic.twitter.com/nauLzEiXIF
बिना भेदभाव समाज के हर तबके को योजनाओं का लाभ
सीएम ने कहा कि परिसीमन के बाद जब एक तिहाई सीटों पर महिला आरक्षण होगा तो बलिया में केतकी सिंह के साथ अन्य महिलाओं को भी विधायिका में जाने का सौभाग्य मिलेगा. यह नया भारत है, जहां बिना भेदभाव के समाज के हर तबके को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी ने ने कहा कि दिवाली पर एक सिलेंडर फ्री देने का निर्णय सरकार ने लिया है. हर गरीब को पक्का आवास मिल रहा है. स्ट्रीट वेंडर को ऋण योजनाओं के जरिए आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है. कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत बालिकाओं को दी जाने वाली धनराशि 15 हजार से बढ़ाकर अब 25 हजार रुपये कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री विवाह योजनान्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर गरीब की बेटी की शादी के समय 51 हजार रुपये दिए जाएंगे.
सीएम ने कहा- जल्द मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आऊंगा
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही बलिया में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए आऊंगा. पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के नाम पर चल रहे विश्वविद्यालय में नए भवन का निर्माण हो रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लिंक रोड से जोड़ा जा रहा है. इससे लखनऊ सहित देश की राजधानी से बलिया जुड़ जाएगा, जिससे जिला विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा. कहा कि अन्तर्देशीय जलमार्ग का गठन होगा. सरयू और गंगा में बड़ी-बड़ी स्टीमर चलेंगी. जिससे आसानी से यहां के प्रोडक्ट को देश के अन्य हिस्सों में भेजा जा सकेगा. इससे रोजगार के ढेर सारे अवसर यहां के लोगों को मिलेंगे. बलिया ऐसा पहला जनपद होगा, जिसके दोनों तरफ जलमार्ग उपलब्ध होगा.
पहली गुरु होती है मातृशक्ति : दयाशंकर
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि संसद में महिलाओं को भेजकर उन्हें सशक्त करने की दिशा में मोदी सरकार लगातार काम कर रही है.मां के रूप के नारीशक्ति ही हम सबकी पहली गुरु होती है. राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि सरकार का मातृशक्ति को मजबूत बनाने पर विशेष जोर है. सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नए संसद भवन में पहला बिल महिला आरक्षण बिल ही पास हुआ. विधायक केतकी सिंह ने कहा कि सबरी की कुटिया में जब भगवान श्रीराम पधारे थे और जो खुशी सबरी को हुई थी, उससे भी अधिक खुशी आज मुझे हो रही है. कहा कि आज योगी सरकार की देन है कि बेटी-बहन सुरक्षित हैं.