बलिया: जिला अस्पताल में पिछले 7 दिनों से 24 घंटे की सप्लाई देने वाली बिजली केबल खराब हो जाने से सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स-रे होने में दिक्कत हो रही है. जिला अस्पताल के सीएमएस के अनुसार बिजली विभाग के एक्सईएन को इसकी शिकायत की गई है. इसके बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
समस्या का समाधान नहीं हुआ
जिला अस्पताल के सीएमएस बीपी सिंह के अनुसार, केबल खराब होने की समस्या को लेकर बिजली विभाग के एक्सईएन से वार्ता की गई थी. उन्होंने कहा था 2 दिन में समस्या का समाधान होगा, लेकिन 7 दिन हो चुके हैं अभी तक समस्या बनी हुई है. इसके कारण सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे नहीं किया जा सकता. जिले की लोकल बिजली से एक्स-रे करने में काफी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ कोर्ट ने मासूम से दुराचार और हत्या में सुनाई फांसी की सजा, 4 महीने में सुनाया फैसला
मामले को लेकर आला अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है .विद्युत विभाग के एक्सियन से वार्ता करने के लिए फोन भी किया जा रहा है तो अब फोन नहीं उठा रहे हैं.
-बीपी सिंह, सीएमएस