बलिया : जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जोगरसा निवासी कन्हैया चौहान की पत्नी शांति (40) अपना इलाज कराने गढ़मलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थीं. यहां वह अचेत होकर गिर पड़ीं. इसके थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई. इसकी सूचना कन्हैया चौहान ने पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर 8 साल तक युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
जानें पूरा मामला
जनपद की पकड़ी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जोगरसा निवासी शांति अपने इलाज के लिए पति के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़मलपुर आई हुईं थीं. यहां अचेत होकर गिरने से उनकी मौत हो गई. पति कन्हैया ने बताया कि करीब एक हफ्ते से शांति को बुखार आ रहा था. इलाज के लिए गुरुवार को वह यहां लेकर आए थे. यहां अचेत होने से उनकी पत्नी की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पकड़ी योगेश यादव ने बताया कि इलाज कराने आई महिला की अचेत होकर मृत्यु की सूचना कुछ लोगों द्वारा दी गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण के बारे में कुछ कहा जा सकता है.