बलिया: जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर निवासी स्वामीनाथ की पत्नी अपने कच्चे मकान में सो रही थी. तभी अचानक तेज बारिश के चलते उनका कच्चा मकान गिर गया, जिससे पार्वती की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं पति स्वामीनाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए अभिशाप बन गयी है.
ग्रामीणों द्वारा यह बताया जा रहा है कि पार्वती देवी अपना काम धाम खत्म करके अपने कच्चे मकान में आराम करने चली गई. तभी लगातार हो रही बारिश के चलते उनका घर भरभरा कर गिर गया, जिससे मौके पर ही पार्वती देवी की मृत्यु हो गई जबकि पति स्वामीनाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार से स्वामीनाथ एवं उनकी पत्नी को खपरैल हटाकर बाहर निकाला गया. फिर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा पार्वती को मृत घोषित कर दिया गया एवं पति स्वामीनाथ को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया.
प्रभारी निरीक्षक गड़वार ने बताया कि स्वामीनाथ का कच्चा मकान गिर गया, जिसमें दबने से पत्नी पार्वती की मौत हो गई एवं स्वामीनाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. स्वामीनाथ का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है.