बलिया: जिले के रसड़ा विकासखंड के ग्राम सभा प्रधान पुर के ग्रामीणों ने रास्ते पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों की माने तो कोटेदार समय से राशन नहीं देता है. जिसके चलते ग्रामीणों जाम लगाया.
ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के द्वारा हम लोगों को कभी भी समय से राशन नहीं दिया जाता है जबकि अंगूठा पहले लगवा लिया जाता है. जिसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा लगातार विभाग के संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक हम लोगों को सुचारू रूप से राशन नहीं मिल सका. जिसके चलते हम लोगों के द्वारा रसड़ा प्रधान पूर्व मार्ग जाम किया गया.
ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार कभी भी नियमित रूप से राशन नहीं दिया जाता है. पहले अंगूठा लगवाने के बाद भी हीला हवाली कर उस महीने का राशन दिया जाता है. उसमें भी यूनिट के हिसाब से पर यूनिट एक किलो की कटौती की जाती है.
ग्रामीणों का आरोप के बाद इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम कोटेदार से जानकारी प्राप्त करने की पहंची तो कोटेदार ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने सप्लाई इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि सप्लाई इंस्पेक्टर के मिलीभगत से ही हम लोगों को समय से राशन नहीं दिया जाता है. जिसके कारण हमारे बच्चे भुखमरी का शिकार होते हैं. आला अधिकारियों से शिकायत के बाद भी जब वह नहीं सुन रहे तो मजबूरन हम लोगों को चक्का जाम करना पड़ा.
ईटीवी भारत की टीम जब इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो सप्लाई इंस्पेक्टर ने भी कुछ कहने से मना कर दिया.