बलिया: जिले की रसड़ा विधानसभा सीट से बसपा विधायक और प्रत्याशी उमाशंकर सिंह का ग्रामीणों ने विरोध किया. वोट मांगने गए विधायक के सामने ग्रामीणों ने "वापस जाओ के नारे" लगाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि उमाशंकर सिंह इस सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं और वह तीसरी बार फिर से चुनावी मैदान मे हैं.
बलिया जिले की रसड़ा विधान सभा (Rasra Legislative Assembly) क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के बहुचर्चित विधायक उमाशंकर सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा. वह अतरौली ग्राम सभा (Atrauli Gram Sabha) में ग्रामीणों से वोट मांगने गए थे. जैसे ही उन्होंने गांव मे प्रवेश किया वैसे ही उनके काफिले के सामने सैकड़ों ग्रामीणों ने आकर विरोध जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.
ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह वापस जाओ के नारे लगाते हुए विरोध किया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों के विरोध के वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर विधायक से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.
पूरे मामले में जब बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा. रसड़ा विधानसभा से बीएसपी विधायक लगातार दो बार चुनाव में जीत चुके हैं. वह तीसरी यहां से चुनावी मैदान में हैं. विरोध वाला वीडियो सामहे आने पर विधानसभा क्षेत्र सहित जिला और पूरे पूर्वांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप