बलिया: जनपद के फेफना विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी को पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के भाई द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस फोन कॉल के बाद मंत्री ने बलिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला
- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला छह मई की रात का है.
- जब उपेंद्र तिवारी चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में थे तभी उनके मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया.
- इस मामले में राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि सपा सरकार में मंत्री रहे अंबिका चौधरी के भाई सतीश चौधरी उर्फ नागा चौधरी ने जान से मारने की धमकी दी है.
- सतीश चौधरी उर्फ नागा चौधरी बलिया जिले का खदान माफिया और भूमाफिया भी है.
- राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि उस फोन कॉल में इस बात का जिक्र किया गया था कि फेफना में मेरा साम्राज्य था, जो तुम्हारी वजह से खत्म हो रहा है. अगर मेरा साम्राज्य खत्म होगा तो मैं तुम्हें भी खत्म कर दूंगा .
- उन्होंने बताया कि इस तरह की धमकी मिलने के बाद 8 मई, बुधवार को बलिया कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
कुछ समय पहले एसडब्ल्यूसी के वेयरिंग हाउस में जांच हुई थी, जिसमें सतीश चौधरी के ऊपर 6 करोड़ 78 लाख रुपए की रिकवरी का आदेश हुआ था. इसमें बलिया के चित बड़ागांव थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है. इतना ही नहीं, सतीश चौधरी को ब्लैक लिस्टेड भी किया गया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के भाई ने फोन के द्वारा मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
-उपेन्द्र तिवारी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, यूपी सरकार