बलिया : रविवार देर शाम बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिराहे के पास तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर आगे एक बाइक से भी टकरा गई. इससे बाइक सवार दो लोग भी चोटिल हो गए.
तेज रफ्तार बनी आफत -
- तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी.
- ऑटो में 14 मजदूर सवार थे, जो अपने घर जा रहे थे.
- हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई.
- ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
- मौके से ड्राइवर फरार हो गया.
- पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.