ETV Bharat / state

पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार - बलिया पुलिस

बलिया में पुलिस ने शराब तस्करों से 170 लीटर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी बिहार जाने की फिराक में थे.

शराब तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:28 PM IST

बलिया: जिले में पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्दी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने एंबुलेंस गाड़ी सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

हल्दी थाने के उपनिरीक्षक हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए हमें सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एंबुलेंस एवं कार में बलिया से अंग्रेजी शराब लेकर हल्दी के रास्ते बिहार जाने वाले हैं. सूचना पर उपनिरीक्षक हरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने हमराहियों के साथ हल्दी चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी.

इसी दौरान बलिया की तरफ से दो गाड़ी आती हुईं दिखाई दी, जिसमें एंबुलेंस भी शामिल थी. पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को चौराहे पर रोक कर जब चेक किया तो दोनों वाहनों में अवैध शराब अलग-अलग ब्रांड की बरामद की गईं.

कड़ाई से पूछताछ करने पर एंबुलेंस चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामबाबू राय, निवासी थाना दानापुर जनपद पटना बिहार बताया. वही कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू प्रसाद पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी मोहल्ला बीबीगंज थाना दानापुर जनपद पटना बिहार बताया. दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है. अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने बताया कि हल्दी पुलिस द्वारा आज सुबह दो गाड़ियां संदिग्ध होने पर रोका गईं, जिसमें एंबुलेंस एवं कार से 170 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग दो लाख रुपये है. दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. बाकी विधिक कार्रवाई की जाएगी

बलिया: जिले में पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्दी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने एंबुलेंस गाड़ी सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

हल्दी थाने के उपनिरीक्षक हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए हमें सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एंबुलेंस एवं कार में बलिया से अंग्रेजी शराब लेकर हल्दी के रास्ते बिहार जाने वाले हैं. सूचना पर उपनिरीक्षक हरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने हमराहियों के साथ हल्दी चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी.

इसी दौरान बलिया की तरफ से दो गाड़ी आती हुईं दिखाई दी, जिसमें एंबुलेंस भी शामिल थी. पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को चौराहे पर रोक कर जब चेक किया तो दोनों वाहनों में अवैध शराब अलग-अलग ब्रांड की बरामद की गईं.

कड़ाई से पूछताछ करने पर एंबुलेंस चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामबाबू राय, निवासी थाना दानापुर जनपद पटना बिहार बताया. वही कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू प्रसाद पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी मोहल्ला बीबीगंज थाना दानापुर जनपद पटना बिहार बताया. दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है. अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने बताया कि हल्दी पुलिस द्वारा आज सुबह दो गाड़ियां संदिग्ध होने पर रोका गईं, जिसमें एंबुलेंस एवं कार से 170 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग दो लाख रुपये है. दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. बाकी विधिक कार्रवाई की जाएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.