बलियाः जिले के दो विद्यार्थियों का अगले साल होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है. जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दो स्वयंसेवी आनंद कुमार गुप्ता और सुमन तिवारी का चयन खेल मंत्रालय भारत सरकार और राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्र निदेशालय लखनऊ द्वारा किया गया है. आनंद और सुमन गणतंत्र दिवस के परेड में चयनित होने पर महाविद्यालय के साथ परिजनों में भी खुशी का माहौल है. ये दोनों विद्यार्थी पटना में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर परेड में 15 नवंबर से हिस्सा लेंगे.
आनंद गुप्ता श्री बजरंग पीजी कॉलेज, दादर आश्रम सिकंदरपुर एवं सुमन तिवारी मथुरा डिग्री कॉलेज रसड़ा की विद्यार्थी हैं. ये लोग 15 नवंबर से बिहार की राजधानी पटना में आयोजित दस दिवसीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे.
क्षेत्रीय निदेशक द्वारा पत्र मिलने के बाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक ने यह जानकारी दोनों महाविद्यालय को दी. आनंद और सुमन के चयन पर विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. साहेब दुबे, डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. विद्यासागर सहित अनेक प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें-सपा ने मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की, जानें क्यों...
उल्लेखनीय है कि सिकन्दरपुर निवासी आनंद गुप्ता बीए द्वितीत वर्ष के छात्र हैं. आनंद के चयन से श्री बजरंग महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों एवं विद्यार्थियों में प्रसन्नता एवं उत्साह का वातावरण है.