बलियाः बलिया के जीरा बस्ती इलाके में लॉक डाउन के दौरान दो बहनों ने निकाली मां की शव यात्रा. लॉक डाउन के चलते परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हो पाया. दो बहनें और दो लोगों ने मिलकर मां की अर्थी उठाई और सुनसान सड़कों पर राम नाम सत्य कहते हुए दाह संस्कार के लिए महावीर घाट तक पहुंचाया.
बहनों ने बताया कि उनके परिवार में पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. दो बहनें और एक चचेरा भाई है जो बाहर रहते हैं लेकिन लॉक डाउन के चलते वे लोग मां के अंतिम दर्शन भी नहीं कर सके. मां एक महीने से बीमार चल रही थी. शरीर में अचानक सूजन बढ़ गई थी और दवाओं का कोई असर नहीं हो रहा था.