ETV Bharat / state

कच्ची शराब बेचने का मामला : वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिस वाले निलंबित

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:24 PM IST

बलिया में कच्ची शराब बेचने वाले वीडियो के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गयी है.

दो पुलिस वाले निलंबित
दो पुलिस वाले निलंबित

बलिया : जिले के सुखपुरा थाना इलाके के पचखोरा कचबचिया कला में कच्ची शराब बेचने और पुलिस की वसूली का वीडियो सामने आया था. सम्बंधित वीडियो को जिलाधिकारी अदिति सिंह और एसपी राजकरण नैय्यर ने गंभीरता से लिया. इस मामले में तत्काल बीट सिपाही और डायल 112 के मुख्य आरक्षी को निलम्बित कर दिया गया. अब पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गयी है. डीएम-एसपी ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट शासन को भेज दी है.

इसे भी पढ़ें - कच्ची शराब के कारोबार के कारण यहां नहीं हो रही युवाओं की शादी, महिलाओं ने खोला मोर्चा



इस वीडियो के सामने आने के बाद तत्काल मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी और जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त टीम भेजकर जांच करायी गयी. टीम ने वीडियो में दिख रही महिला और अन्य लोगों से पूछताछ की.

जांच के दौरान पुलिस को मौके से गन्ने का रस निकालने वाला कोल्हू और गुड़ बनाने का कड़ाहा मिला. कुछ अन्य सामान भी बरामद हुए. बरामद सैम्पल के आधार पर सुखपुरा थाने में राजकुमारी पत्नी रामजी यादव, लल्लन यादव और विश्वनाथ राजभर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलिया : जिले के सुखपुरा थाना इलाके के पचखोरा कचबचिया कला में कच्ची शराब बेचने और पुलिस की वसूली का वीडियो सामने आया था. सम्बंधित वीडियो को जिलाधिकारी अदिति सिंह और एसपी राजकरण नैय्यर ने गंभीरता से लिया. इस मामले में तत्काल बीट सिपाही और डायल 112 के मुख्य आरक्षी को निलम्बित कर दिया गया. अब पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गयी है. डीएम-एसपी ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट शासन को भेज दी है.

इसे भी पढ़ें - कच्ची शराब के कारोबार के कारण यहां नहीं हो रही युवाओं की शादी, महिलाओं ने खोला मोर्चा



इस वीडियो के सामने आने के बाद तत्काल मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी और जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त टीम भेजकर जांच करायी गयी. टीम ने वीडियो में दिख रही महिला और अन्य लोगों से पूछताछ की.

जांच के दौरान पुलिस को मौके से गन्ने का रस निकालने वाला कोल्हू और गुड़ बनाने का कड़ाहा मिला. कुछ अन्य सामान भी बरामद हुए. बरामद सैम्पल के आधार पर सुखपुरा थाने में राजकुमारी पत्नी रामजी यादव, लल्लन यादव और विश्वनाथ राजभर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.