ETV Bharat / state

राजकोट से 1200 श्रमिकों को लेकर बलिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, बसों से भेजा गया घर

गुजरात के राजकोट से 1,200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बलिया पहुंची. यहां से सभी श्रमिकों को जांच के बाद बसों के जरिए उनके गृह जनपद भेजा जाएगा. ये सभी श्रमिक राजकोट में मजदूरी कर रहे थे.

1200 migrant laborers reached ballia from rajkot
राजकोट से 1200 प्रवासी मजदूर पहुंचे बलिया.
author img

By

Published : May 6, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: गुजरात के राजकोट से 1,200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बलिया पहुंची. इस ट्रेन से बलिया के अलावा आसपास के जनपदों के मजदूर भी बलिया पहुंचे. सभी मजदूरों की बलिया रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद परिवहन निगम की बसों द्वारा उनके गृह जनपद पहुंचाया गया.

प्रवासी मजदूरों को बस के जरिए भेजा जाएगा घर.

बता दें कि ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश से सुदूर गुजरात के राजकोट में मजदूरी कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान सारे कामकाज ठप हो जाने से इन्हें वापस अपने घर आना पड़ा. बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ये मजदूर 21 दिन तक अपने घर में होम क्वारंटाइन रहेंगे. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा दिए गए क्वारंटाइन स्लिप को भी अपने घर के दरवाजे पर चस्पा करेंगे.

स्पेशल ट्रेन से बलिया पहुंचे 1,200 मजदूरों में 673 मजदूर बलिया जनपद के रहने वाले हैं. बाकी मजदूर मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, कानपुर और फतेहपुर जनपद के हैं. बलिया स्टेशन पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों को सुबह का नाश्ता और पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई.

1200 migrant laborers reached ballia from rajkot
जौनपुर पहुंचे प्रवासी मजदूर.

गाजीपुर के प्रवासी मजदूर देवराज ने बताया कि वे लोग राजकोट में मजदूरी कर रहे थे. फैक्ट्रियों में कामकाज ठप हो जाने से उन्हें खाने-पीने की समस्या होने लगी. फैक्ट्री के मालिक भी खाना नहीं दे रहे थे. ऐसी स्थिति में उन्हें अपने घर आना ही मुनासिब लगा.

लॉकडाउन चरण तीन: ग्रीन जोन के बाद भी बलिया को नहीं मिलेगी विशेष छूट- डीएम

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आजमगढ़ मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने कहा कि बलिया रेलवे स्टेशन से 50 रोडवेज बसों से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान बसों की सेवा नि:शुल्क रहेगी. मजदूरों को उनके गृह जनपद के मुख्यालय तक छोड़ा जाएगा, उसके बाद आगे की यात्रा वे स्वयं करेंगे.

बलिया: गुजरात के राजकोट से 1,200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बलिया पहुंची. इस ट्रेन से बलिया के अलावा आसपास के जनपदों के मजदूर भी बलिया पहुंचे. सभी मजदूरों की बलिया रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद परिवहन निगम की बसों द्वारा उनके गृह जनपद पहुंचाया गया.

प्रवासी मजदूरों को बस के जरिए भेजा जाएगा घर.

बता दें कि ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश से सुदूर गुजरात के राजकोट में मजदूरी कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान सारे कामकाज ठप हो जाने से इन्हें वापस अपने घर आना पड़ा. बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ये मजदूर 21 दिन तक अपने घर में होम क्वारंटाइन रहेंगे. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा दिए गए क्वारंटाइन स्लिप को भी अपने घर के दरवाजे पर चस्पा करेंगे.

स्पेशल ट्रेन से बलिया पहुंचे 1,200 मजदूरों में 673 मजदूर बलिया जनपद के रहने वाले हैं. बाकी मजदूर मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, कानपुर और फतेहपुर जनपद के हैं. बलिया स्टेशन पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों को सुबह का नाश्ता और पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई.

1200 migrant laborers reached ballia from rajkot
जौनपुर पहुंचे प्रवासी मजदूर.

गाजीपुर के प्रवासी मजदूर देवराज ने बताया कि वे लोग राजकोट में मजदूरी कर रहे थे. फैक्ट्रियों में कामकाज ठप हो जाने से उन्हें खाने-पीने की समस्या होने लगी. फैक्ट्री के मालिक भी खाना नहीं दे रहे थे. ऐसी स्थिति में उन्हें अपने घर आना ही मुनासिब लगा.

लॉकडाउन चरण तीन: ग्रीन जोन के बाद भी बलिया को नहीं मिलेगी विशेष छूट- डीएम

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आजमगढ़ मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने कहा कि बलिया रेलवे स्टेशन से 50 रोडवेज बसों से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान बसों की सेवा नि:शुल्क रहेगी. मजदूरों को उनके गृह जनपद के मुख्यालय तक छोड़ा जाएगा, उसके बाद आगे की यात्रा वे स्वयं करेंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.