ETV Bharat / state

बलिया में मंच पर पूर्व मंत्री से भिड़े सपा जिलाध्यक्ष, ये है वजह - बलिया की खबरें

बलिया में मंच पर पूर्व मंत्री भिड़ से सपा जिलाध्यक्ष भिड़ गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 3, 2023, 10:27 PM IST

बलियाः नगर निकाय चुनाव में बलिया में सपाइयों की गुटबाजी भी सामने आ रही है. एक चुनावी सभा के दौरान सपा जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री में कहासुनी हो गई. किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भाषण के दौरान सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव यह बोले.

1 मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो में सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव मंच पर जनसभा को संबोधन के दौरान सपा के ही पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी को खरी-खोटी सुना रहे हैं. यह वीडियो दो मई को बेल्थरा रोड पर सपा के पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की पुण्यतिथि का बताया जा रहा है. इसमें मंच पर सपा कार्यकर्ता तथा कई दिग्गज नेता मौजूद दिख रहे थे.

मंच पर माइक पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने सिकंदरपुर विधान सभा से पूर्व मंत्री रहे जियाउद्दीन रिजवी द्वारा सपा के बागी प्रत्याशी का समर्थन करने पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि याद करिए कि सपा ने जब जिला पंचायत सदस्यों का टिकट का बंटवारा किया तो आपने सपा के प्रत्याशी के विरोध करते हुए चुनाव को हरवा दिया. इस दौरान बोलते हुए जिलाध्यक्ष को पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने रोकने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने एक न सुनी.

आगे बोलते उन्होंने कहा कि आपको सोचना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं. जब आदमी गलती करता है तो अपने आपको मंथन करना चाहिए और पूर्व मंत्री जी रिजवी को तो याद रखना चाहिए कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट मिथिलेश यादव को दिया था तो पूर्व मंत्री रिजवी साहब ने डंके की चोट पर हरवाने का काम किया आपके मन मुताबिक टिकट नहीं मिलेगा.



ये भी पढ़ेंः सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं, सरकार के दबाव में मैनपुरी प्रशासन कर रहा काम

बलियाः नगर निकाय चुनाव में बलिया में सपाइयों की गुटबाजी भी सामने आ रही है. एक चुनावी सभा के दौरान सपा जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री में कहासुनी हो गई. किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भाषण के दौरान सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव यह बोले.

1 मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो में सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव मंच पर जनसभा को संबोधन के दौरान सपा के ही पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी को खरी-खोटी सुना रहे हैं. यह वीडियो दो मई को बेल्थरा रोड पर सपा के पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की पुण्यतिथि का बताया जा रहा है. इसमें मंच पर सपा कार्यकर्ता तथा कई दिग्गज नेता मौजूद दिख रहे थे.

मंच पर माइक पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने सिकंदरपुर विधान सभा से पूर्व मंत्री रहे जियाउद्दीन रिजवी द्वारा सपा के बागी प्रत्याशी का समर्थन करने पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि याद करिए कि सपा ने जब जिला पंचायत सदस्यों का टिकट का बंटवारा किया तो आपने सपा के प्रत्याशी के विरोध करते हुए चुनाव को हरवा दिया. इस दौरान बोलते हुए जिलाध्यक्ष को पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने रोकने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने एक न सुनी.

आगे बोलते उन्होंने कहा कि आपको सोचना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं. जब आदमी गलती करता है तो अपने आपको मंथन करना चाहिए और पूर्व मंत्री जी रिजवी को तो याद रखना चाहिए कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट मिथिलेश यादव को दिया था तो पूर्व मंत्री रिजवी साहब ने डंके की चोट पर हरवाने का काम किया आपके मन मुताबिक टिकट नहीं मिलेगा.



ये भी पढ़ेंः सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं, सरकार के दबाव में मैनपुरी प्रशासन कर रहा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.