बलिया: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी में बैठकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन शहीद पार्क चौक से शुरु होकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुआ. यहां कार्यकर्ताओं ने डीएम को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौपा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- भारत में नहीं होगा आर्थिक मंदी का असर: डॉ. दिनेश शर्मा
सरकार की नीतियों का किया विरोध
- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- कार्यकर्ता बैलगाड़ी में बैठकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक गए.
- यहां उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा.
- कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के निजीकरण करने और कर्मचारियों की छटनी का विरोध किया.
- इसके साथ ही बिजली विभाग, भारतीय रेलवे, बीएसएनएल जैसी सरकारी कंपनियों के निजीकरण का विरोध किया.
देश में व्यापक मंदी का दौर शुरू हो गया है. लोगों की नौकरियां जा रही हैं. टीवी चैनल और समाचार पत्रों के माध्यम से हम लोगों को जानकारी हो रही है कि देश की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. देश का जीडीपी बांग्लादेश से भी नीचे चली गई है. ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए.
-मिंटू खान, सपा नेता