बलिया: जिले में जमीन के विवाद के चलते एक कलयुगी बेटे ने सोते समय अपने पिता के गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान लल्लन यादव (60) के रुप में हुई है. सोमवार को लल्लन की हत्या के आरोप में उसके बड़े बेटे अजय को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यही नहीं पुलिस ने अजय के घर से हत्या के दौरान इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः डीएम के आदेश पर बाबा बिरयानी की 6 दुकानें सील
बलिया के सिकंदरपुर थानान्तर्गत ग्रामपंचायत भाटी के अहिरपुरवा गांव में कथित जमीनी विवाद में एक वृद्ध की नृशंश तरीके से धारदार हथियार से गर्दन पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई. यह घटना उस समय घटी जब लल्लन अपने दरवाजे पर सोए हुए थे. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यैर (Superintendent of Police Rajkaran Nayyar) और एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी (Additional SP Durga Prasad Tiwari) मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. स्थानीय लोगों के अनुसार लल्लन यादव ने एक साल पहले 12 कट्ठा जमीन अपने छोटे बेटे संजय की पत्नी पुष्प देवी के नाम से कर दिया था, जो उनकी हत्या का कारण बना.
खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह और चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र कुछ देर में ही मौके पर पहुंचकर जांच में लग गए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे एसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि यह हत्या जमीन को ले कर हुई है. हत्या मृतक के बड़े बेटे अजय ने किया है, जिसे हिरासत में ले कर पूछताछ चल रही है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये जाने वाले धारदार हथियार भी अजय के घर से बरामद कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप