ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट में अवैध शराब का कारोबार, आरोपी मालिक गिरफ्तार

बलिया जिले की उभांव पुलिस ने छापा मारकर एक रेस्टोरेंट के मालिक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया. आरोप है कि अभियुक्त रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करता था. पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में देशी शराब और शीशी बरामद की है.

kanhaiya restaurant owner arrested in ballia
अवैध असलहे के साथ रेस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:06 AM IST

बलिया: सोमवार को उभांव पुलिस ने मझौलिया गांव से कन्हैया रेस्टोरेंट के मालिक राहुल यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र अनिल यादव को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह रेस्टोरेंट के नाम पर अवैध शराब का कारोबार करता था. उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है. आरोपी मऊ जिले के थाना हलधरपुर अंतर्गत सेमराजपुर गांव का रहने वाला है.

क्या है पूरा मामला

इस संबंध में पूछे जाने पर उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कन्हैया रेस्टोरेंट के मालिक राहुल यादव उर्फ मुलायम यादव के यहां छापा मारा गया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने वाले उपकरण और शीशी बरामद किया. अभियुक्त के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच विवाद, एक का कटा अंगूठा

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करता था. संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस संदर्भ में थाने में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही हैं.

बलिया: सोमवार को उभांव पुलिस ने मझौलिया गांव से कन्हैया रेस्टोरेंट के मालिक राहुल यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र अनिल यादव को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह रेस्टोरेंट के नाम पर अवैध शराब का कारोबार करता था. उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है. आरोपी मऊ जिले के थाना हलधरपुर अंतर्गत सेमराजपुर गांव का रहने वाला है.

क्या है पूरा मामला

इस संबंध में पूछे जाने पर उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कन्हैया रेस्टोरेंट के मालिक राहुल यादव उर्फ मुलायम यादव के यहां छापा मारा गया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने वाले उपकरण और शीशी बरामद किया. अभियुक्त के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच विवाद, एक का कटा अंगूठा

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करता था. संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस संदर्भ में थाने में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.