ETV Bharat / state

50,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार - बलिया में इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने एक अभियुक्त को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के ऊपर डकैती के मामले में 50,000 रुपये का इनाम है.

बलिया
बलिया
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:55 PM IST

बलियाः जिले में मंगलवार को पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी बदमाश टेंगर नट को गिरफ्तार कर लिया. यह बलिया के थाना गड़वार के खरहाटार का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया. पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध रूप से असलहे बनाने का काम कर रहा था, जो पंचायत चुनाव में प्रयोग होने थे.

ये बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मंगलवार को उभांव थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने मिलकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं. अभियुक्त पंचायत चुनाव को देखते हुए असलहा निर्माण कर रहा था. आरोपी घाघरा नदी के किनारे जंगल में अवैध असलहा बनाता था. यहीं पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी गोरखपुर के गगहा थाने में डकैती का फरार अभियुक्त है. इसके ऊपर 50,000 रुपये का इनाम भी गोरखपुर जनपद द्वारा घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः मुख्तार के एंबुलेंस केस में डॉ. अलका राय समेत दो गिरफ्तार

गिरोह के सदस्यों को करता था असलहा सप्लाई
पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त टेंडर नट ने स्वीकार किया कि वह घाघरा नदी के किनारे निर्जन स्थान पर असलहा बनाता था. वह अपने गिरोह के सदस्यों को इसे सप्लाई करता था. उसने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है जो 10 से 15 अन्य साथियों के साथ बलिया, देवरिया, मऊ, गोरखपुर जैसे शहरों में कई जगह चोरी एवं डकैती करता है. अभियुक्त के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा बनाने वाले उपकरण एवं तमंचा, पिस्टल, कारतूस आदि बरामद किया है.

बलियाः जिले में मंगलवार को पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी बदमाश टेंगर नट को गिरफ्तार कर लिया. यह बलिया के थाना गड़वार के खरहाटार का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया. पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध रूप से असलहे बनाने का काम कर रहा था, जो पंचायत चुनाव में प्रयोग होने थे.

ये बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मंगलवार को उभांव थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने मिलकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं. अभियुक्त पंचायत चुनाव को देखते हुए असलहा निर्माण कर रहा था. आरोपी घाघरा नदी के किनारे जंगल में अवैध असलहा बनाता था. यहीं पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी गोरखपुर के गगहा थाने में डकैती का फरार अभियुक्त है. इसके ऊपर 50,000 रुपये का इनाम भी गोरखपुर जनपद द्वारा घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः मुख्तार के एंबुलेंस केस में डॉ. अलका राय समेत दो गिरफ्तार

गिरोह के सदस्यों को करता था असलहा सप्लाई
पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त टेंडर नट ने स्वीकार किया कि वह घाघरा नदी के किनारे निर्जन स्थान पर असलहा बनाता था. वह अपने गिरोह के सदस्यों को इसे सप्लाई करता था. उसने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है जो 10 से 15 अन्य साथियों के साथ बलिया, देवरिया, मऊ, गोरखपुर जैसे शहरों में कई जगह चोरी एवं डकैती करता है. अभियुक्त के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा बनाने वाले उपकरण एवं तमंचा, पिस्टल, कारतूस आदि बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.