ETV Bharat / state

IIT कानपुर छात्रा रेप केस; पीड़िता को मिली पुलिस सुरक्षा, लैपटॉप से खुलेंगे राज - RAPE CASE OF IIT STUDENT

आईआईटी छात्रा ने कमिश्नरेट पुलिस से मांगी थी सुरक्षा. दुष्कर्म मामले में एसीपी मोहसिन खान हैं आरोपी.

आरोपी एसीपी मोहसिन खान.
आरोपी एसीपी मोहसिन खान. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 2:08 PM IST

कानपुर : आईआईटी कानपुर में छात्रा से यौन शोषण का मामला चर्चा में है. 2 दिनों पहले कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों से छात्रा ने पुलिस सुरक्षा मांगी थी. इस मामले में बुधवार को छात्रा की मांग पूरी कर दी गई. छात्रा के छात्रावास से लेकर कार्यस्थल तक हर समय पुलिसकर्मी साथ में रहेंगे. वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने छात्रा के लैपटॉप, डेस्कटॉप को भी कब्जे में लिया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अब कई और राज खुल सकते हैं.

कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों का कहना है कि छात्रा के साथ सुरक्षाकर्मी हमेशा मौजूद रहेंगे. छात्रा से कहा गया है कि अगर वह कैम्पस से बाहर जाती है तो उसे पुलिस के अफसरों को सूचना देनी होगी.

छात्रा का कहना है कि उसके लैपटॉप और डेस्कटॉप से पुलिसकर्मियों को वह सारे साक्ष्य मिल सकते हैं, जो उसके और आरोपी एसीपी मोहसिन खान के बीच संवाद और गतिविधियों से जुड़े रहे हैं. छात्रा ने कई दिनों पहले एसआईटी टीम के सदस्यों को बताया था कि उसने कई महंगे उपहार आरोपी एसीपी मोहसिन को दिए थे. इसके अलावा आरोपी एसीपी की पीएचडी फीस भी छात्रा ने जमा की थी. शोध संबंधी कार्यों में भी मदद दी थी. इन सबका रिकार्ड लैपटॉप में सुरक्षित है.

आईआईटी के प्रशासनिक अफसर भी चिंतित : आईआईटी कानपुर में छात्रा से यौन शोषण के मामले को लेकर आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसर भी चिंतित हैं. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से संस्था की छवि प्रभावित होती है. हालांकि सभी ने छात्रा की मदद का आश्वासन दिया है. प्रशासनिक अफसर भी छात्रा से संवाद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : IIT कानपुर की छात्रा से रेप मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट ने आरोपी ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक - RAPE CASE OF IIT STUDENT

यह भी पढ़ें : एसआईटी ने कब्जे में लिया आईआईटी छात्रा का फोन, खंगाले गए 30 दिनों के सीसीटीवी फुटेज - KANPUR ACP MOHSIN KHAN

कानपुर : आईआईटी कानपुर में छात्रा से यौन शोषण का मामला चर्चा में है. 2 दिनों पहले कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों से छात्रा ने पुलिस सुरक्षा मांगी थी. इस मामले में बुधवार को छात्रा की मांग पूरी कर दी गई. छात्रा के छात्रावास से लेकर कार्यस्थल तक हर समय पुलिसकर्मी साथ में रहेंगे. वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने छात्रा के लैपटॉप, डेस्कटॉप को भी कब्जे में लिया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अब कई और राज खुल सकते हैं.

कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों का कहना है कि छात्रा के साथ सुरक्षाकर्मी हमेशा मौजूद रहेंगे. छात्रा से कहा गया है कि अगर वह कैम्पस से बाहर जाती है तो उसे पुलिस के अफसरों को सूचना देनी होगी.

छात्रा का कहना है कि उसके लैपटॉप और डेस्कटॉप से पुलिसकर्मियों को वह सारे साक्ष्य मिल सकते हैं, जो उसके और आरोपी एसीपी मोहसिन खान के बीच संवाद और गतिविधियों से जुड़े रहे हैं. छात्रा ने कई दिनों पहले एसआईटी टीम के सदस्यों को बताया था कि उसने कई महंगे उपहार आरोपी एसीपी मोहसिन को दिए थे. इसके अलावा आरोपी एसीपी की पीएचडी फीस भी छात्रा ने जमा की थी. शोध संबंधी कार्यों में भी मदद दी थी. इन सबका रिकार्ड लैपटॉप में सुरक्षित है.

आईआईटी के प्रशासनिक अफसर भी चिंतित : आईआईटी कानपुर में छात्रा से यौन शोषण के मामले को लेकर आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसर भी चिंतित हैं. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से संस्था की छवि प्रभावित होती है. हालांकि सभी ने छात्रा की मदद का आश्वासन दिया है. प्रशासनिक अफसर भी छात्रा से संवाद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : IIT कानपुर की छात्रा से रेप मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट ने आरोपी ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक - RAPE CASE OF IIT STUDENT

यह भी पढ़ें : एसआईटी ने कब्जे में लिया आईआईटी छात्रा का फोन, खंगाले गए 30 दिनों के सीसीटीवी फुटेज - KANPUR ACP MOHSIN KHAN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.