ETV Bharat / state

झांसी में एक ही डिब्बा दो बार पटरी से उतरा; वंदेभारत समेत 6 ट्रेनें हुईं लेट, रेल यातायात प्रभावित - GOODS TRAIN DERAIL

झांसी से कानपुर जा रही मालगाड़ी के चार पहिए गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे झांसी स्टेशन के पास अचानक बेपटरी हो गए.

Etv Bharat
झांसी में मालगाड़ी पटरी से उतरी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 7:26 PM IST

झांसी: यूपी के झांसी से कानपुर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए लाइन को क्लियर कराया. हादसे के चलते लगभग दो घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा. वंदेभारत समेत 6 ट्रेनें लेट हो गईं. झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अब पूरी तरह से यातायात शुरू करवा दिया गया है.

झांसी से कानपुर जा रही मालगाड़ी के चार पहिए गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे झांसी स्टेशन के पास अचानक बेपटरी हो गए. कर्मचारियों के द्वारा सूचना अधिकारियों को दी गई. जहां सूचना मिलते ही झांसी डीआरएम दीपक कुमार सिंह भी तत्काल मौके पर पहुंच गए. डीआरएम ने बताया कि मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतर गया थे, जिस चलते तीन डिब्बे प्रभावित हुए हैं.

जिस लाइन पर हादसा हुआ है, उस पर यातायात भी काफी रहता है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तत्काल टीम को बुलाकर ट्रैक क्लियर करने का काम शुरू किया गया. जिसमें बेपटरी हुए डिब्बे को ट्रेन से काटकर अलग किया गया और लाइन पर यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के बेपटरी होने से लगभग 2 घंटे अपलाइन का यातायात प्रभावित रहा. वहीं इस घटना का कारण जानने के लिए टीम गठित की गई है जो कि जांच जल्द रिपोर्ट देंगी.

झांसी में शाम को फिर बेपटरी हुई बोगी: झांसी में सुबह एक मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद देर शाम वही बोगी खाली करने के लिए ले जाते समय पटरी से उतर गई. सूचना पर रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना से मुंबई की ओर से जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

बता दें कि जहां दोबारा डिब्बा बेपटरी हुआ है, उस लाइन पर शाम के वक्त काफी ट्रेनों का आवागमन रहता है. दोबारा बोगी के पटरी से उतरने पर मुंबई की ओर से जाने वाली ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि डिब्बा रिपेयरिंग के लिए ले जाया जा रहा था. डिफेक्ट होने के कारण दोबारा पटरी से उतर गया. कुछ देर के लिए ट्रेन के आवागमन में दिक्कत आई थी. लेकिन, अब सभी ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म से निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः लज्जाराम अभी जिंदा हैं... फिरोजाबाद में फिल्म 'कागज' जैसी कहानी, बुजुर्ग को मुर्दा बताकर बंद किया राशन

झांसी: यूपी के झांसी से कानपुर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए लाइन को क्लियर कराया. हादसे के चलते लगभग दो घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा. वंदेभारत समेत 6 ट्रेनें लेट हो गईं. झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अब पूरी तरह से यातायात शुरू करवा दिया गया है.

झांसी से कानपुर जा रही मालगाड़ी के चार पहिए गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे झांसी स्टेशन के पास अचानक बेपटरी हो गए. कर्मचारियों के द्वारा सूचना अधिकारियों को दी गई. जहां सूचना मिलते ही झांसी डीआरएम दीपक कुमार सिंह भी तत्काल मौके पर पहुंच गए. डीआरएम ने बताया कि मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतर गया थे, जिस चलते तीन डिब्बे प्रभावित हुए हैं.

जिस लाइन पर हादसा हुआ है, उस पर यातायात भी काफी रहता है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तत्काल टीम को बुलाकर ट्रैक क्लियर करने का काम शुरू किया गया. जिसमें बेपटरी हुए डिब्बे को ट्रेन से काटकर अलग किया गया और लाइन पर यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के बेपटरी होने से लगभग 2 घंटे अपलाइन का यातायात प्रभावित रहा. वहीं इस घटना का कारण जानने के लिए टीम गठित की गई है जो कि जांच जल्द रिपोर्ट देंगी.

झांसी में शाम को फिर बेपटरी हुई बोगी: झांसी में सुबह एक मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद देर शाम वही बोगी खाली करने के लिए ले जाते समय पटरी से उतर गई. सूचना पर रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना से मुंबई की ओर से जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

बता दें कि जहां दोबारा डिब्बा बेपटरी हुआ है, उस लाइन पर शाम के वक्त काफी ट्रेनों का आवागमन रहता है. दोबारा बोगी के पटरी से उतरने पर मुंबई की ओर से जाने वाली ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि डिब्बा रिपेयरिंग के लिए ले जाया जा रहा था. डिफेक्ट होने के कारण दोबारा पटरी से उतर गया. कुछ देर के लिए ट्रेन के आवागमन में दिक्कत आई थी. लेकिन, अब सभी ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म से निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः लज्जाराम अभी जिंदा हैं... फिरोजाबाद में फिल्म 'कागज' जैसी कहानी, बुजुर्ग को मुर्दा बताकर बंद किया राशन

Last Updated : Dec 26, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.