संभल: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके दादा स्व. डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम दर्ज पुराने मीटरों में गड़बड़ी पाई गई है. सपा सांसद के यहां लगे दोनों मीटर में टैंपरिंग करके चोरी की गई. बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता टेस्टिंग सुप्रीत सिंह का कहना है कि अब रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि गुरुवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के प्रतिनिधि फिरासत उल्लाह और उनके अधिवक्ता कासिम जमाल की मौजूदगी में उनके दोनों पुराने मीटर की जांच की. जांच में सपा सांसद के घर पर बिजली मीटर में टैंपरिंग पाई गई. बाईपास करके बिजली चोरी किए जाने की बात सामने आई.
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता टेस्टिंग सुप्रीत सिंह ने बताया कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के प्रतिनिधि आए थे. दोनों मीटर की चेकिंग उनके सामने की गई. बिजली मीटर की चेकिंग करीब 4 घंटे तक चली. एक मीटर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के नाम है. उसकी सील सही पाई गई लेकिन, मीटर की जब MRI की गई तो उसमें 30 मई से 13 दिसंबर तक यानी 6 महीने मीटर में वोल्टेज जीरो, लोड भी जीरो और कंजंप्शन भी जीरो पाया गया.
इसका सीधा सा मतलब यह है कि सांसद के यहां बिजली चोरी बाईपास करके की गई है. अगर कंजंप्शन जीरो है तो बिजली चोरी हुई है. दूसरा मीटर सांसद जियाउर्रहमान बर्क के स्व. दादा डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से है. उसका फिजिकल और सील सही पाई गई. लेकिन, एमआरआई रिपोर्ट में 16 महीने से खपत जीरो आ रही है और लोड भी जीरो आ रहा है. इसका मतलब बिजली चोरी की गई. MRI में एक साल का डेटा आता है.
सपा सांसद के प्रतिनिधि के रूप में बिजली विभाग पहुंचे फिरासत उल्लाह ने बताया कि वह अपने वकील कासिम जमाल के साथ यहां आए थे. अभी उन्हें फाइनल चेकिंग की रिपोर्ट नहीं मिली है. पहले भी नहीं मिली थी, अभी भी नहीं मिली है. दोनों मीटर को चेक किया गया, अभी तो कुछ नहीं मिला. मीटर बिल्कुल ठीक है. सील भी ठीक हैं और दोनों मीटर भी सही हैं.