ETV Bharat / state

बलिया: पुलिस ने की गरीब परिवार की मदद - Station Head Satyendra Kumar Rai help poor family

उत्तर प्रदेश के बलिया में हल्दी थाना पुलिस ने एक गरीब परिवार की मदद की. परिवार में कमाने वाला एक युवक था, जिसकी मौत के बाद परिवार के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

station head satyendra kumar rai helped poor family
स्टेशन हेड सत्येंद्र कुमार राय ने गरीब परिवार की मदद की
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में चार दिन पहले एक युवक की बुखार से मौत हो गई थी. युवक घर का इकलौता बेटा था और कमाई का जरिया था. युवक का परिवार काफी गरीब है. वहीं इस समय लॉकडाउन के कारण परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में जिले के हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने उनकी मदद की.

थाना क्षेत्र के पिन्डारी गांव निवासी राजकुमार यादव (30 वर्ष) की मौत चार दिन पहले बुखार से हो गई थी. राजकुमार की शादी को सिर्फ दो माह ही हुए थे. परिवार के भरन-पोषण का वह एक मात्र जरिया था. गरीब परिवार होने की सूचना पाकर सत्येंद्र राय अपने अधिकारियों के साथ युवक के घर पहुंचे और आटा, चावल, आलू, रिफाइन, सरसों तेल और नकदी देकर आगे भी मदद करने की बात कही.

बलिया: जिले में चार दिन पहले एक युवक की बुखार से मौत हो गई थी. युवक घर का इकलौता बेटा था और कमाई का जरिया था. युवक का परिवार काफी गरीब है. वहीं इस समय लॉकडाउन के कारण परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में जिले के हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने उनकी मदद की.

थाना क्षेत्र के पिन्डारी गांव निवासी राजकुमार यादव (30 वर्ष) की मौत चार दिन पहले बुखार से हो गई थी. राजकुमार की शादी को सिर्फ दो माह ही हुए थे. परिवार के भरन-पोषण का वह एक मात्र जरिया था. गरीब परिवार होने की सूचना पाकर सत्येंद्र राय अपने अधिकारियों के साथ युवक के घर पहुंचे और आटा, चावल, आलू, रिफाइन, सरसों तेल और नकदी देकर आगे भी मदद करने की बात कही.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.