बलिया: जिले में चार दिन पहले एक युवक की बुखार से मौत हो गई थी. युवक घर का इकलौता बेटा था और कमाई का जरिया था. युवक का परिवार काफी गरीब है. वहीं इस समय लॉकडाउन के कारण परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में जिले के हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने उनकी मदद की.
थाना क्षेत्र के पिन्डारी गांव निवासी राजकुमार यादव (30 वर्ष) की मौत चार दिन पहले बुखार से हो गई थी. राजकुमार की शादी को सिर्फ दो माह ही हुए थे. परिवार के भरन-पोषण का वह एक मात्र जरिया था. गरीब परिवार होने की सूचना पाकर सत्येंद्र राय अपने अधिकारियों के साथ युवक के घर पहुंचे और आटा, चावल, आलू, रिफाइन, सरसों तेल और नकदी देकर आगे भी मदद करने की बात कही.