बलिया: जिले में नकल माफिया लगातार जिला प्रशासन पर हावी है. शनिवार को परीक्षा के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट ने नकल कराने के लिए स्कूल के बाहर खड़े एक इनफॉर्मर को गिरफ्तार किया. यह स्कूल प्रबंधक को अधिकारियों की लोकेशन उपलब्ध करा रहा था.
परीक्षा केंद्र से एक संदिग्ध गिरफ्तार
जिला प्रशासन लाख दावे करे कि नकल विहीन परीक्षा कराने की सारी तैयारियां कर ली गई हैं. बावजूद इसके नकल माफिया नए-नए हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं. जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा इंटर कॉलेज से कुछ दूरी पर जोनल मजिस्ट्रेट ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-ज्वाइंट ऑपरेशन में हिजबुल आतंकी जुनैद फारूक पंडित गिरफ्तार
पूछताछ पर उसने बताया कि वह सुखपुरा इंटर कॉलेज में चपरासी के पद पर कार्यरत है. वह परीक्षा के दौरान चेकिंग में आने वाले अधिकारियों की लोकेशन स्कूल प्रशासन को फोन से उपलब्ध कराता है.
मोबाइल फोन और बाइक हुआ बरामद
जोनल मजिस्ट्रेट गुलाब चंद्र ने बताया कि एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ. इसके बाद जानकारी की गई तो पूरा मामला सामने आया है. इसके पास से एक मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद हुई है. यह दोनों चीजें स्कूल मालिक राजकुमार शुक्ला की है. फिलहाल संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
प्रथम दृष्टया यह बोर्ड परीक्षा की गोपनीयता भंग करने का मामला सामने आ रहा है. परीक्षा के दौरान गोपनीय सूचना भंग करना मतलब कहीं न कहीं नकल कराने में इसकी भूमिका संदिग्ध है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.