बलियाः जिले में एक शिक्षक ने मासूम छात्रा के साथ छेड़खानी की है. मामला रसड़ा कोतवाली इलाके का है. शिक्षक 7 साल की मासूम को ट्यूशन पढ़ाता था. मासूम ने जब शिक्षक की करतूत मां से बतायी तो उनके होश फाख्ता हो गये. पिता ने कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगायी है.
ट्यूशन टीचर ने की गुरु-शिष्य की मर्यादा तार-तार
बलिया के रसड़ा कोतवाली इलाके में एक मासूम के साछ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 7 साल की मासूम को पिछले दो-तीन महीने से एक अध्यापक ट्यूशन पढ़ा रहा था. इस दौरान वो मासूम के साथ शारीरिक शोषण कर रहा था. जिसकी पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी है.
पिता की दी गयी तहरीर में लिखा है कि वशिष्ठ यादव नाम का शख्स उनकी बिटिया को पढ़ाने आता था. ये शिक्षक छितौनी गांव में भाड़े के मकान में रहता है. एक दिन बिटिया रोत-रोते मां के पास गयी और उसने बताया कि सर जी मेरे साथ गलत व्यवहार करते हैं. मां ने इसकी जानकारी पिता को दी. जिससे पिता ने तहरीर के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक रसड़ा से कहा है कि जब मैने टीचर से इस बारे में पूछा तो वो मेरे साथ बत्तमीजी करने लगा. मासूम के पिता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है.
जानकारी के मा पीड़ित के पिता के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.