ETV Bharat / state

ठंड से कांप रहे लोग, नगर पालिका ने नहीं की अलाव की व्यवस्था - municipality did not arrange bonfire

यूपी के बलिया जिले के रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आमजन को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि जिले में ही नहीं पूरे यूपी में इस समय ठंड का सितम जोरों पर हैं.

रसड़ा नगर पालिका ने नहीं की अलाव की व्यवस्था.
रसड़ा नगर पालिका ने नहीं की अलाव की व्यवस्था.
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 6:51 PM IST

बलिया: जिले में सर्दी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन रसड़ा नगर पालिका ने सर्दी से बचाव के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए हैं. नगर पालिका ने क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था भी नहीं की है. यहां अलाव जलाने की व्यवस्था ठंडी पड़ी है. ऐसे में रात में रिक्शा चलाकों और राहगीरों को तमाम दिक्कतें हो रही हैं.

बता दें कि इस समय प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. रात की ओस और सुबह के कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिनभर शीतलहर का प्रकोप जारी है. सबसे ज्यादा दिक्कतें रात में राहगीरों और रिक्शा चालकों को रही हैं. इसके अलावा बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

दरअसल, कोहरे के कारण सड़क यातायात पूरी तरह प्रभावित है. कोहरे की वजह से बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है. कई बार तो लोगों को पूरी-पूरी रात रोडवेज पर ही काटनी पड़ जाती है. ऐसे में लोग नगर पालिका की ओर से जलाए जाने वाले अलाव और रैन बसेरों के जरिये ही सर्दी से अपना बचाव करते हैं.

इसके लिए हर साल नगर पालिका की ओर से अलाव का इंतजाम किया जाता है. शहर में करीब 25 से 30 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाते हैं, लेकिन इस बार अब तक अफसरों को सर्दी का एहसास नहीं हो सका है. गरीबों को कंबल बांटना तो दूर की बात है अलाव का भी इंतजाम नहीं है.

स्थानीय निवासी जावेद अंसारी ने बताया कि रसड़ा में ही नहीं पूरे जनपद में अब तक कहीं पर अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई और न ही कंबल का वितरण किया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी मोती लाल यादव ने बताया कि यथाशीघ्र अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी.

बलिया: जिले में सर्दी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन रसड़ा नगर पालिका ने सर्दी से बचाव के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए हैं. नगर पालिका ने क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था भी नहीं की है. यहां अलाव जलाने की व्यवस्था ठंडी पड़ी है. ऐसे में रात में रिक्शा चलाकों और राहगीरों को तमाम दिक्कतें हो रही हैं.

बता दें कि इस समय प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. रात की ओस और सुबह के कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिनभर शीतलहर का प्रकोप जारी है. सबसे ज्यादा दिक्कतें रात में राहगीरों और रिक्शा चालकों को रही हैं. इसके अलावा बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

दरअसल, कोहरे के कारण सड़क यातायात पूरी तरह प्रभावित है. कोहरे की वजह से बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है. कई बार तो लोगों को पूरी-पूरी रात रोडवेज पर ही काटनी पड़ जाती है. ऐसे में लोग नगर पालिका की ओर से जलाए जाने वाले अलाव और रैन बसेरों के जरिये ही सर्दी से अपना बचाव करते हैं.

इसके लिए हर साल नगर पालिका की ओर से अलाव का इंतजाम किया जाता है. शहर में करीब 25 से 30 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाते हैं, लेकिन इस बार अब तक अफसरों को सर्दी का एहसास नहीं हो सका है. गरीबों को कंबल बांटना तो दूर की बात है अलाव का भी इंतजाम नहीं है.

स्थानीय निवासी जावेद अंसारी ने बताया कि रसड़ा में ही नहीं पूरे जनपद में अब तक कहीं पर अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई और न ही कंबल का वितरण किया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी मोती लाल यादव ने बताया कि यथाशीघ्र अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.