बलिया: जिले के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा दुर्जनपुर में 15 अक्टूबर को दोपहर एक बजे कोटे की दुकान का चुनाव कराया जा रहा था. इसमें धीरेंद्र सिंह और डब्ल्यू सिंह ने गांव के ही जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस पर जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही ने बताया कि इस घटना से संबंधित सभी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे.
जनपद के रेवती थाना अंतर्गत ग्राम सभा दुर्जनपुर में जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें 12 लोग घायल हो गए थे. सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी, सीओ सहित मौके पर तैनात आरक्षी को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि क्षेत्राधिकारी रसड़ा के अनुसार अब तक एक अभियुक्त देवेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही ने कार्रवाई करते हुए यह बताया कि घटना से संबंधित लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो सके.