बलियाः जनपद के रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सों और अन्य कर्मचारियों की लापरवाही वहां आने वाली मरीजों और तीमारदारों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र के महिला वॉर्ड में गंदगी के कारण बदबू आ रही थी. लेबर रूम में प्रसव के दौरान गिरे ब्लड की साफ-सफाई नहीं हुई थीं. आशा बहू की अध्यक्ष रागिनी सिंह ने आरोप लगाया है कि यहां सुविधा शुल्क दिए बगैर मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता है. स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा प्रभारी पी. सी. भारती का कहना है कि लापरवाही और करप्शन के आरोपों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सुविधा शुल्क बगैर नहीं मिलता है इलाज
रसड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी का आलम है. इस कारण स्वास्थ्य केंद्र में बदबू भी बनी रहती है. बुधवार को भी महिला वॉर्ड में बेइंतहा बदबू फैली थी. वहां सांस लेना भी मुश्किल था. आशा बहू की अध्यक्ष रागिनी सिंह का आरोप है कि डिलिवरी के दौरान आने वाली महिलाओं के साथ भी डॉक्टर भेदभाव करते हैं. यहां तैनात कर्मचारी और नर्स बिना सुविधा शुल्क किसी की मदद नहीं करते हैं. मरीज और तीमारदारों का आरोप है कि जो भी कर्मचारियों को रिश्वत नहीं देता है, उसे यहां से रेफर कर दिया जाता है.
हालांकि वहां मौजूद स्टाफ नर्स ने इन आरोपों से इनकार किया. लेबर रूम के पास फैले खून को लेकर पूछे गए सवाल पर कर्मचारियों का कहना था कि तुरंत डिलिवरी होने के कारण ऐसी स्थिति है, जिसकी सफाई कराई जा रही है. चिकित्सा प्रभारी रसड़ा पी सी भारती का कहना है कि इस तरह की अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.