बलिया: जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने डॉक्टर पर ठीक से इलाज न करने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. मामले में चिकित्सक ने पुलिस को सूचित दी.
चिकित्सक की लापरवाही
रविवार शाम बांसी रोड थाना क्षेत्र के दीउली गांव निवासी इंदु देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक तोशिका सिंह ने मरीज का इलाज किया. बाद में मरीज की हालत बिगड़ी तो इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. अनुराग सिंह को तीमारदारों ने बुलाया, लेकिन चिकित्सक के पहुंचने से पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने किया हंगामा
इसके बाद आक्रोशित मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. साथ ही ईएमओ के साथ गाली-गलौच और मारपीट भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
समय पर नहीं आए चिकित्सक
परिजन ज्योति वर्मा ने बताया कि मरीज की हालत बिगड़ रही थी, लेकिन फिर भी चिकित्सक अपने समय पर ही उपस्थित होने को कह रहे थे. इसी बीच मरीज ने दम तोड़ दिया.
पुलिस कर रही छानबीन
ईएमओ डॉ. अनुराग सिंह ने कहा कि मरीज को दूसरे डॉक्टर देख रहे थे, जब तक वह पहुंचे तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी. चिकित्सक का कहना है कि मृतका के परिजनों ने उनके साथ गाली-गलौच करने के साथ ही तीमारदारों ने कॉलर पकड़कर घसीटा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बलिया: बच्चों को नहीं पता पीएम, सीएम का नाम, यूपी के टॉप 100 में शामिल है स्कूल