बलिया: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एक अधेड़ की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लेकर पहुंची. जहां पर डॉक्टरों ने सोनू सिंह को मृत घोषित कर दिया.
जानें पूरा मामला
बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छितौनी निवासी सोनू सिंह की रसड़ा में प्यारेलाल चौराहे पर बैटरी की दुकान है. बुधवार की शाम को 5 बजे सोनू सिंह अपनी दुकान में काम कर रहे थे, तभी वह करंट के चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा सोनू सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही सोनू सिंह को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.