ETV Bharat / state

दो पक्षों के बीच चाकूबाजी, एक की मौत दो जख्मी - बलिया में अपराध

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोमवार की देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें नंदकुमार(30) की मौत हो गई.

ballia news
बलिया में युवक की हत्या.
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 9:19 AM IST

बलिया: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और चाकू चले, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन इलाज के लिए तीनों को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

बलिया में युवक की हत्या.

शराब पीकर आरोपी ने चाकू से किया हमला

दरअसल, ये मामला रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा गांव का है. यहां दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन विवाद हुआ करता था. सोमवार की देर रात एक पक्ष के व्यक्ति शराब पीकर दूसरे पक्ष के अमरनाथ राम को गाली देने लगा. इस बात का अमरनाथ राम एवं नंदू राम ने विरोध किया तो आरोपी पक्ष भड़क गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा, जिसमें आरोपी पक्ष ने दोनों भाई अमरनाथ राम एवं नंदू राम सहित पूरे परिवार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें नंदू राम और अमरनाथ राम, पंकज पुत्र धर्म चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने नंदकुमार (30) को देखते ही मृतक घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल अमरनाथ (38) और पंकज (20) को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया.

रसड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है. चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक रसड़ा पीसी भारती ने बताया कि तीन लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोगों का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया.

बलिया: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और चाकू चले, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन इलाज के लिए तीनों को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

बलिया में युवक की हत्या.

शराब पीकर आरोपी ने चाकू से किया हमला

दरअसल, ये मामला रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा गांव का है. यहां दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन विवाद हुआ करता था. सोमवार की देर रात एक पक्ष के व्यक्ति शराब पीकर दूसरे पक्ष के अमरनाथ राम को गाली देने लगा. इस बात का अमरनाथ राम एवं नंदू राम ने विरोध किया तो आरोपी पक्ष भड़क गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा, जिसमें आरोपी पक्ष ने दोनों भाई अमरनाथ राम एवं नंदू राम सहित पूरे परिवार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें नंदू राम और अमरनाथ राम, पंकज पुत्र धर्म चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने नंदकुमार (30) को देखते ही मृतक घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल अमरनाथ (38) और पंकज (20) को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया.

रसड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है. चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक रसड़ा पीसी भारती ने बताया कि तीन लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोगों का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.