बलियाः जिले में चिकित्सीय सेवा में लापरवाही का मामला सामने आया है. जिला अधिकारी अदिति सिंह ने चिकित्सा सेवा में लापरवाही बरतने पर चार सहायक चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
जिला अधिकारी की ओर से कोविड-19 की सेवा में लापरवाही बरतने की शिकायत पर विजय यादव, आरके सिंह, राजनाथ एवं डॉ. जेआर तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही वेतन भी रोक दिया गया है.
बैठक में अनुस्थित
बलिया जिले में कोविड-19 की समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिला अधिकारी अदिति सिंह ने समीक्षा बैठक में चार सहायक चिकित्सकों को अनुपस्थिति पाया. इस पर नाराजगी जताते हुए 3 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. जवाब ना देने की स्थिति में प्रतिकूल कार्रवाई की बात कही है. आपको बताते चलें 14 अप्रैल की बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय यादव अनुपस्थित थे. इसकी वजह से एल-वन कोविड अस्पताल से फेफना के कार्यों की जानकारी नहीं हो सकी. इस पर जिला अधिकारी ने डॉ. यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करते अग्रिम आदेश तक वेतन पर रोक लगाने के आदेश सीएमओ को दिए हैं. इसी प्रकार 15 अप्रैल की समीक्षा बैठक में सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के सिंह सहायक चिकित्सा अधिकारी, डॉ. राजनाथ एवं सहायक शिक्षा अधिकारी डॉ. जेआर तिवारी गायब रहे. इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस महामारी की स्थिति में लापरवाही ठीक नहीं है. निजी चिकित्सालय में पॉजिटिव केसेस मिलने पर कंट्रोल रूम को सूचना देना अनिवार्य होगा. बलिया जिला अधिकारी अदिति सिंह ने निर्देश दिया है कि निजी चिकित्सालयों में जांच के दौरान अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसकी सूचना इंटीग्रेट कमांडर एवं कंट्रोल रूम सेंटर को जरूर दें.
इसे भी पढ़ेंः महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के दावे की खुली पोल
उपलब्ध कराएं जानकारी
जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि कोविड मरीजों की जानकारी कंट्रोल रूम पर किसी भी दशा में उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. ऐसा ना करने पर आप सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.