बलिया: कोरोना की महामारी को रोकने के लिए देश सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं की श्रेणी में अब एनसीसी के कैडेट्स भी शामिल हो गए हैं. एनसीसी कैडेट्स भी घरों से बाहर आकर लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने का पाठ पढ़ा रहे हैं. जिले की 10 बैंको में कैडेट् कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी इस जंग में देश को जीत दिलाने के लिए कूद पड़े हैं.
एनसीसी 93 यूपी बटालियन के कैडेट्स बैंक खुलने के साथ ही अपनी जिम्मेदारी निभाने पहुंच जाते हैं. जिले के 10 सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले बैंकों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बता रहे हैं. इसके साथ ही उन लोगों को मास्क लगाकर और सैनिटाइजर का प्रयोग करके कैसे वायरस से बचाव किया जा सकता है. इसकी जानकारी भी दे रहे हैं.
एनसीसी 93 यूपी बटालियन के सीओ कर्नल डीएस मलिक ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एनसीसी के कैडेट्स की मांग की गई थी. हम लोगों ने 26 कैडेट्स को 10 बैंकों में तैनात किया है. कैडेट्स बैंकों में लोगों की जमा हो रही भीड़ को न केवल व्यवस्थित कर रहे हैं. साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के फायदे भी बता रहे हैं.