ETV Bharat / state

नाबालिग बच्चे की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, हत्या से पहले युवक ने किया था गलत काम

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:12 PM IST

बलिया पुलिस ने नाबालिग बच्चे का अपहरण कर हत्या कर शव तालाब में फेंक देने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नाबालिग बच्चे के हत्याकांड का खुलासा,
नाबालिग बच्चे के हत्याकांड का खुलासा,

बलिया: थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में नबालिग बच्चे की हत्या कर पोखर में फेंक देने की गुत्थी का सुखपुरा पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार को खुलासा किया. शव मिलने के सातवें दिन पुलिस ने आरोपी संजीव पासवान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

नाबालिग बच्चे के हत्याकांड का खुलासा,

थाना सुखपुरा परिसर में पुलिस अधीक्षक आरके नैयर ने एक पत्रकार वार्ता में इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को हनुमानगंज के सुशील गौड़ ने अपने 10 वर्षीय पुत्र पवन के गुमशुदगी की लिखित सूचना थाना सुखपुरा को दी थी. अभियोग पंजीकृत कर सुखपुरा पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश की जा रही थी कि 12 अप्रैल को गांव के पोखर में बालक पवन का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया.

पहले से पंजीकृत मुकदमा को संबंधित धाराओं में हत्या की धाराओं को जोड़ा गया. इस घटना का अनावरण करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना का खुलासा करते हुए करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. इधर घटना के खुलासा में देरी होने पर जनता दबाव भी पुलिस प्रशासन पर बढ़ता जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा पारस नाथ सिंह व प्रभारी स्वाट टीम अजय यादव ने अपने सहयोगियों के साथ 18 व 19 अप्रैल की रात घटना में शामिल आरोपी संजीव कुमार पासवान उर्फ बुआ को बसंतपुर कूड़ा फैक्ट्री तिराहा के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. घायल अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया. अभियुक्त ने बालक पवन गौड़ के साथ गलत काम करने और यह बात किसी को ना बताए इसलिए उसकी गला दबाकर हत्या करके शव को हनुमानगंज पोखरे में फेंक दिया था. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध संजय शुक्ला, उप निरीक्षक बांक बहादुर सिंह, उप निरीक्षक राम सिंह, उप निरीक्षक जय प्रकाश और उनके सहयोगी रहे. पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक एसएन वैभव पाण्डेय रहे.

यह भी पढ़ें: बलिया में 9 वर्षीय बच्चे की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बलिया: थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में नबालिग बच्चे की हत्या कर पोखर में फेंक देने की गुत्थी का सुखपुरा पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार को खुलासा किया. शव मिलने के सातवें दिन पुलिस ने आरोपी संजीव पासवान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

नाबालिग बच्चे के हत्याकांड का खुलासा,

थाना सुखपुरा परिसर में पुलिस अधीक्षक आरके नैयर ने एक पत्रकार वार्ता में इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को हनुमानगंज के सुशील गौड़ ने अपने 10 वर्षीय पुत्र पवन के गुमशुदगी की लिखित सूचना थाना सुखपुरा को दी थी. अभियोग पंजीकृत कर सुखपुरा पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश की जा रही थी कि 12 अप्रैल को गांव के पोखर में बालक पवन का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया.

पहले से पंजीकृत मुकदमा को संबंधित धाराओं में हत्या की धाराओं को जोड़ा गया. इस घटना का अनावरण करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना का खुलासा करते हुए करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. इधर घटना के खुलासा में देरी होने पर जनता दबाव भी पुलिस प्रशासन पर बढ़ता जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा पारस नाथ सिंह व प्रभारी स्वाट टीम अजय यादव ने अपने सहयोगियों के साथ 18 व 19 अप्रैल की रात घटना में शामिल आरोपी संजीव कुमार पासवान उर्फ बुआ को बसंतपुर कूड़ा फैक्ट्री तिराहा के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. घायल अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया. अभियुक्त ने बालक पवन गौड़ के साथ गलत काम करने और यह बात किसी को ना बताए इसलिए उसकी गला दबाकर हत्या करके शव को हनुमानगंज पोखरे में फेंक दिया था. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध संजय शुक्ला, उप निरीक्षक बांक बहादुर सिंह, उप निरीक्षक राम सिंह, उप निरीक्षक जय प्रकाश और उनके सहयोगी रहे. पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक एसएन वैभव पाण्डेय रहे.

यह भी पढ़ें: बलिया में 9 वर्षीय बच्चे की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.