ETV Bharat / state

बलिया में कॉलेज के बाहर बीच चौराहे पर छात्र की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर - बलिया में हत्या

घटना उत्तर प्रदेश के बलिया में सतीश चंद्र कॉलेज के बाहर अंजाम दी गई. हमलावरों ने क्रिकेट बैट एवं हॉकी-डंडों से हमला किया था. छात्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:24 PM IST

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में सतीश चंद्र कॉलेज के बाहर दो छात्रों पर हमलावरों ने लाठी-डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों छात्रों को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. परिजन उन्हें मऊ ले गए, जहां एक छात्र की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मां दुर्गावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था. बड़ा भाई सचिन यादव व छोटा बलवंत यादव बलिया ही रहकर पढ़ाई करते हैं.

पकड़ी थाना क्षेत्र के धरसरा गांव निवासी मनराज यादव सेना में कार्यरत हैं. उनके दूसरे नम्बर का पुत्र हेमंत यादव (22) टाऊन डिग्री कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था. वह जनपद मुख्यालय के देवकली स्थित अपने निजी आवास में रहकर पढ़ाई कर रहा था. साथ ही छात्र संघ के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तैयारी भी कर रहा था. परिजनों की मानें तो सोमवार को ही अपने घर धरसरा से बलिया गया हुआ था. मंगलवार की सुबह पाली में वह सतीशचन्द्र महाविद्यालय में परीक्षा देने गया था.

परीक्षा देकर वह केंद्र से बाहर निकला तो पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने क्रिकेट बैट एवं हॉकी-डंडों से हेमंत यादव और आलोक यादव (20) पुत्र वशिष्ठ नारायण यादव (निवासी जीराबस्ती, सुखपुरा) पर हमला कर दिया. युवकों के हमले से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए. बुरी तरह घायल दोनों छात्रों को लोगो ने जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, परिजन मऊ के किसी निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान हेमंत की मौत हो गई.

बलिया एसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले जापलिनगंज चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः कौशांबी कोर्ट ने दहेज हत्या के दोषी पति को सुनाई दस साल कैद की सजा, 30 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में सतीश चंद्र कॉलेज के बाहर दो छात्रों पर हमलावरों ने लाठी-डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों छात्रों को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. परिजन उन्हें मऊ ले गए, जहां एक छात्र की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मां दुर्गावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था. बड़ा भाई सचिन यादव व छोटा बलवंत यादव बलिया ही रहकर पढ़ाई करते हैं.

पकड़ी थाना क्षेत्र के धरसरा गांव निवासी मनराज यादव सेना में कार्यरत हैं. उनके दूसरे नम्बर का पुत्र हेमंत यादव (22) टाऊन डिग्री कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था. वह जनपद मुख्यालय के देवकली स्थित अपने निजी आवास में रहकर पढ़ाई कर रहा था. साथ ही छात्र संघ के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तैयारी भी कर रहा था. परिजनों की मानें तो सोमवार को ही अपने घर धरसरा से बलिया गया हुआ था. मंगलवार की सुबह पाली में वह सतीशचन्द्र महाविद्यालय में परीक्षा देने गया था.

परीक्षा देकर वह केंद्र से बाहर निकला तो पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने क्रिकेट बैट एवं हॉकी-डंडों से हेमंत यादव और आलोक यादव (20) पुत्र वशिष्ठ नारायण यादव (निवासी जीराबस्ती, सुखपुरा) पर हमला कर दिया. युवकों के हमले से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए. बुरी तरह घायल दोनों छात्रों को लोगो ने जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, परिजन मऊ के किसी निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान हेमंत की मौत हो गई.

बलिया एसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले जापलिनगंज चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः कौशांबी कोर्ट ने दहेज हत्या के दोषी पति को सुनाई दस साल कैद की सजा, 30 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.