बलिया: रसड़ा नगर पालिका के अंतर्गत बनाए गए गोशालाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है. यहां हाल के दिनों में चार गायों की मृत्यु की पुष्टि हुई थी. इस गंभीर विषय पर संबंधित अधिकारी ने कुछ भी कहने से साफ तौर पर मना कर दिया था, लेकिन इस मसले पर रविवार को रसड़ा नगर पालिका की चेयरमैन मोती रानी सोनी के पति एवं चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ट सोनी ने गोशालाओं के दुर्दशा की बात स्वीकारी है.
चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा शासन के आदेशानुसार जमीन खरीद कर गोशाला का निर्माण कराया गया, लेकिन गोशालाओं में गायों की देखभाल का अभाव है. यही कारण है कि गायों की स्थिति दयनीय है. हालांकि उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए गोशालाओं के संचालन की जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका के कर्मचारियों के होने की बात कही.
पशु चिकित्सक गायों की दुर्दशा के जिम्मेदार
चेयरमैन प्रतिनिधि के मुताबिक गायों की देखभाल, उनके भूसे, चारे, खली और पुष्टाहार सहित तमाम जरूरी सामाग्री खरीदी के लिए धन आवंटन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी स्तर से किया जाता है. उन्होंने कहा कि गोशाला में पशुओं को मिलने वाले भोजन का मानक डॉक्टर निर्धारित करते हैं. डॉक्टरों को शासन को यह बताना चाहिए कि 30 रुपये में एक पशु का दो वक्त का पेट नहीं भर सकता, लेकिन पशु चिकित्सक शासन को सही रिपोर्ट नहीं भेजते. यही कारण है कि गोशालाओं में गायों की हालत सही नहीं है.