ETV Bharat / state

बलिया में सोते समय मां और बेटी की धारदार हथियार से हत्या - बलिया समाचार

यूपी के बलिया जिले में रात में सोते समय मां और बेटी की अज्ञात ने धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मां और बेटी का शव अलग-अलग चारपाई पर रजाई के नीचे मिला. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बलिया में मां और बेटी की हत्या.
बलिया में मां और बेटी की हत्या.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:10 AM IST

बलियाः जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली में गुरुवार की देर रात मां और बेटी की सोते समय धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई. शुक्रवार को मड़हे के मकान में दोनों के शव अलग-अलग चारपाई पर रजाई के अंदर पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस व फ़ॉरेंसिक की टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर थाने चले गए. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बलिया में मां और बेटी की हत्या.

हत्या के बाद मां-बेटी को रजाई से ढंका
भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली हरिजन बस्ती निवासी वीरेंद्र राम विद्युत विभाग में वाराणसी में कार्यरत हैं. वीरेंद्र के तीन लड़के उनके साथ वाराणसी में ही रहते हैं. जबकि वीरेंद्र राम की पत्नी सुरजावति देवी (55) व पुत्री रानी (22) गांव में रहते थे. शुक्रवार को 12:00 बजे दिन में जब वीरेंद्र के मकान के तरफ से एक महिला गुजरी तो घर में कोई चहल-पहल नहीं थी. मां-बेटी अपने-अपने बिस्तर पर रजाई ओढ़े पड़ीं थी. घर का दरवाजा भी नहीं बंद था. इसके बाद महिला को शक हुआ तो उसने पास-पड़ोस के लोगों को बुलाया. मौके पर पहुंचे लोगों ने आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की माने तो रानी की शादी भी तय थी.

मां के चेहरे पर धारदार हथियार से किए कई वार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रजाई हटाकर देखा तो मां और बेटी के सिर पर किसी हथियार से प्रहार किया गया था. मां के चेहरे पर अधिक वार किये गए थे. मौके पर पहुंचे भीमपुरा प्रभारी निरीक्षक ने मां-बेटी की हत्या की जानकारी आला अधिकारियों को दी. हत्या की सूचना पाकर आसपास के थाने की फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी रसड़ा और फ़ॉरेंसिक टीम पहुंच गई. पुलिस की टीम ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

थाना भीमपुरा अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली में मां और बेटी की सिर पर चोट पहुंचाकर किसी व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत हैं, जिसमें परिजनों द्वारा कुछ लोगों पर आशंका व्यक्त की गई थी. उन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कुछ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. गहन पूछताछ जारी है, शीघ्र ही तथ्यों को स्पष्ट कर दिया जाएगा.
-देवेंद्र नाथ दुबे, पुलिस अधीक्षक बलिया

बलियाः जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली में गुरुवार की देर रात मां और बेटी की सोते समय धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई. शुक्रवार को मड़हे के मकान में दोनों के शव अलग-अलग चारपाई पर रजाई के अंदर पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस व फ़ॉरेंसिक की टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर थाने चले गए. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बलिया में मां और बेटी की हत्या.

हत्या के बाद मां-बेटी को रजाई से ढंका
भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली हरिजन बस्ती निवासी वीरेंद्र राम विद्युत विभाग में वाराणसी में कार्यरत हैं. वीरेंद्र के तीन लड़के उनके साथ वाराणसी में ही रहते हैं. जबकि वीरेंद्र राम की पत्नी सुरजावति देवी (55) व पुत्री रानी (22) गांव में रहते थे. शुक्रवार को 12:00 बजे दिन में जब वीरेंद्र के मकान के तरफ से एक महिला गुजरी तो घर में कोई चहल-पहल नहीं थी. मां-बेटी अपने-अपने बिस्तर पर रजाई ओढ़े पड़ीं थी. घर का दरवाजा भी नहीं बंद था. इसके बाद महिला को शक हुआ तो उसने पास-पड़ोस के लोगों को बुलाया. मौके पर पहुंचे लोगों ने आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की माने तो रानी की शादी भी तय थी.

मां के चेहरे पर धारदार हथियार से किए कई वार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रजाई हटाकर देखा तो मां और बेटी के सिर पर किसी हथियार से प्रहार किया गया था. मां के चेहरे पर अधिक वार किये गए थे. मौके पर पहुंचे भीमपुरा प्रभारी निरीक्षक ने मां-बेटी की हत्या की जानकारी आला अधिकारियों को दी. हत्या की सूचना पाकर आसपास के थाने की फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी रसड़ा और फ़ॉरेंसिक टीम पहुंच गई. पुलिस की टीम ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

थाना भीमपुरा अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली में मां और बेटी की सिर पर चोट पहुंचाकर किसी व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत हैं, जिसमें परिजनों द्वारा कुछ लोगों पर आशंका व्यक्त की गई थी. उन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कुछ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. गहन पूछताछ जारी है, शीघ्र ही तथ्यों को स्पष्ट कर दिया जाएगा.
-देवेंद्र नाथ दुबे, पुलिस अधीक्षक बलिया

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.