बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के वृद्ध महिला ने अपने बेटे और नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बताया कि बेटे ने नगर पालिका से मिलकर मेरी संपत्ति से मुझे बेदखल कर दिया है और अब हमें भी घर से मारपीट कर निकाल दिया है.
दरअसल रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-15 पूरब मोहल्ला छोटी मस्जिद की रहने वाली वृद्ध महिला मैमुनेशा पत्नी जैनुल ने अपने बेटे शमशाद पर मारपीट कर घर से भगा दिया है. उन्होंने आराेप लगाते हुए कहा है कि बेटे ने रसड़ा नगर पालिका के कुटुम्ब रजिस्टर में मृतक घाेषित कर जमीन-मकान और दुकान सब अपने कब्जे में लेकर मुझे और मेरे पति काे घर से भगा दिया है. मां ने अपने बेटे के साथ-साथ नगर पालिका रसड़ा काे भी मृतक घाेषित करने का जिम्मेदार ठहराया है.
वहीं शमशाद अन्सारी ने आराेपाें काे बेबुनियाद ठहराते हुए कहा कि माता और भाई ने जो आराेप लगाये हैं, वो झूठे हैं. नगर पालिका के कुटुम्ब रजिस्टर में यदि माता जी काे मृतक घाेषित किया गया है ताे वाे विभाग की लापरवाही है. शमशाद ने बताया कि मां के नाम से न काेई मकान है, न काेई दुकान है और न ही काेई जमीन. मुझ पर लगाये गये सभी आराेप झूठे हैं.
वहीं उसने अपने सगे भाई शमशेर पर आराेप लगाते हुए कहा कि हमारे पिता को भाई शमशेर ने बरगला कर चल और अचल संपत्ति काे अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्री करवा लिया है. वहीं उन्होंने व्यापार मंडल से निष्कासित इकबाल अहमद को कहा कि वो व्यापारियों का शोषण कर रहा था और अपने को व्यापारी नेता बता कर उल्टा सीधा काम कर रहा था. जिसको हम लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया था, जिस वजह से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के आदेश से उसको अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. इसी कारण वह तरह-तरह की बयान बाजी कर रहा है और मेरी माता और भाई के साथ मिलकर मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहा है.
इस बाबत नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा इस तरह का कोई कार्य नहीं किया गया है. फिलहाल महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.