बलिया: भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक गांव में नाबालिग बच्ची का हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित दसवीं की छात्रा है. जानकारी के अनुसार युवक उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकी दिया और बाद में बच्ची से दुष्कर्म किया, जिससे बच्ची बेहोशी की हालत में गेहूं की खेत में पड़ी थी. जब उसको होश आया तो वह चिल्लाने लगी. उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो ठंड के मारे ठिठुरी हुई जमीन पर सिर झुकाकर रो रही थी.
ग्रामीणों की मानें तो उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. उसके कपड़े जले पड़े थे. ग्रामीणों की सूचना के बाद डायल 112 पुलिस पहुंचकर किशोरी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों ने बताया की पीड़ित सिकंदरापुर गांव के पास बदहवास हालत में रोती हुई मिली. उसके रोने की आवाज सुनकर आये तो हम लोगों ने देखा कि उसके हाथ- पैर रस्सी से बंधे हुए थे.
उसके बदन पर हल्का ऊन्नी कपडा ही था, जहां बैठी थी उसके बगल में कपडे फूंके गए थे. किशोरी ने आपबीती सुनाई तो लोगों ने साल देकर सड़क किनारे ट्यूबेल पर आग जलाकर उसे बैठाया और पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ेंः दलित छात्रा ने 5 पर लगाया गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित ने बताया कि कुछ लड़के उसका वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करते थे और उसके साथ गलत काम किये हैं. वह अपने शरीर पर नाखून से खरोच के निशान दिखा रही थीं. खेत मे जहां वो बैठी थी वहां पर कपड़े जलने के निशान पाए गए और एक अंतःवस्त्र भी पड़ा था. वह अपने ननिहाल में रहती थी. मौके से छात्रा का कपड़ा और साइकिल बरामद किया गया है. घटनास्थल पर छात्रा के माता-पिता भी पहुंचे.
वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर विस्तार से घटना की जानकारी ली. अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी (Additional Superintendent of Police Vijay Tripathi) ने बताया कि बीते छह-सात महीने पूर्व नाबालिक बच्ची के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना किया था शनिवार की भी रात युवकों ने बुलाकर बच्ची के साथ मार पिटाई की थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत