बलियाः पेट्रोल और डीजल पर बेतुका बयान देने वाले योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने धमकी भरे अंदाज में सफाई दी. भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होने और विपक्ष के घेरने के बाद जिले में पहुंचे मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. यह तक कि उन्होंने मीडिया के लोगों को नशे में होकर लिखने और सुनने की बात कह डाली.
दरअसल, योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जालौन उरई में में गुरुवार को कहा था कि देश में मुट्ठी भर ही लोग डीजल और पेट्रोल का उपयोग कर रहे हैं. 95 फीसदी लोग डीजल और पेट्रोल का उपयोग ही नहीं करते हैं. जिस तरह लोगों की आमदनी में इजाफा हुआ है, उस हिसाब से डीजल पेट्रोल के दामों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं है. मंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया.
चौतरफा घिरने के बाद मंत्री उपेंद्र तिवारी बलिया में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनका बयान सुनने और लिखने वाले नशे में थे. उन्होंने कहा कि सभी को अपने दायरे में रहकर काम करना चाहिए. मंत्री ने कहा कि मैंने पेट्रोल और चार पहिया वाहनों की बात कही थी, डीजल का कोई जिक्र नहीं किया था.
उन्होंने बलिया जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां पेट्रोल से चलने वाली चार पहिया वाहन एक दर्जन भी नहीं हैं. लोग डीजल की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. मैंने पेट्रोल की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम लोग बेबाक बोलते हैं, कभी नशे में नहीं रहते हैं. मंत्री ने कहा, नशे में लिखने वाले लोग भी हैं. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए, हमने पेट्रोल की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-योगी के मंत्री बोले- 95% लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं, कहां है महंगाई?
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग पहले अपने की सरकार देखें जहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने सिर्फ रोटी, कपड़ा, और मकान का नारा दिया है. इस नारे को पहले नेहरू ने दिया था जो आज भी चल रहा है.