बलिया: जिले के बेरुआरबारी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में अध्यापकों ने गणित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उद्देश्य गणित विषय के प्रति छात्र-छात्राओं के रुझान को बढ़ाने के साथ ही विषय को अत्यंत सरल सुगम और आसान शब्दों में बनाना, जिससे प्रत्येक छात्र इसे आसानी से समझ सकें.
अध्यापकों ने गणित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन-
- कार्यशाला में 11 विकास खंडों से 52 गणित विषय के अध्यापक एकत्रित हुए थे.
- सभी अध्यापकों ने गणित विषय पर अपने-अपने विचार रखे.
- कार्यशाला में आध्यापकों ने अंकों के वर्ग को आसान तरीके से निकालने की विधि बताई.
- और अध्यापकों ने स्थाई मान बताने के लिए तितली के आकार बने शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग किया.
- यह कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गणित विषय को अत्यंत सरल, सुगम और आसान शब्दों में बनाना था, ताकि प्रत्येक छात्र इसे आसानी से समझ सकें.
गणित को सरल रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए गणित के विद्वान शिक्षकों की राय ली जा रही है, जिनका प्रयोग विद्यालयों में अध्यापन के दौरान किया जाएगा.
-चंद्र प्रकाश पाठक, प्रधानाध्यापक, शिवपुर प्राथमिक विद्यालय
इस कार्यशाला में आकर बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ. मेरा मानना है कि बच्चों को गणित में कुछ सिखाना है तो खेल के माध्यम से सिखाना चाहिए, ताकि बच्चे ज्यादा आसानी से और रोचक तरीके से सीख सकते हैं.
-सोनम, गणित अध्यापिका