ETV Bharat / state

...अब खेल-खेल में गणित के प्रश्न हल करेंगे छात्र - mathematics subject workshop

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों ने बच्चों के मन से गणित विषय के डर को दूर करने की कई तरीके खोज निकाले हैं. सरकारी स्कूल के बच्चे अब गणित विषय से दूरी नहीं बनाएंगे. इसके लिए अध्यापकों ने खेल-खेल में गणित के ट्रिक्स बनाकर विषय के पाठ्यक्रम को सरल और सहज बना दिया है.

अध्यापकों ने गणित विषय पर आयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:48 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के बेरुआरबारी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में अध्यापकों ने गणित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उद्देश्य गणित विषय के प्रति छात्र-छात्राओं के रुझान को बढ़ाने के साथ ही विषय को अत्यंत सरल सुगम और आसान शब्दों में बनाना, जिससे प्रत्येक छात्र इसे आसानी से समझ सकें.

अध्यापकों ने गणित विषय पर आयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला.

अध्यापकों ने गणित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन-

  • कार्यशाला में 11 विकास खंडों से 52 गणित विषय के अध्यापक एकत्रित हुए थे.
  • सभी अध्यापकों ने गणित विषय पर अपने-अपने विचार रखे.
  • कार्यशाला में आध्यापकों ने अंकों के वर्ग को आसान तरीके से निकालने की विधि बताई.
  • और अध्यापकों ने स्थाई मान बताने के लिए तितली के आकार बने शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग किया.
  • यह कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गणित विषय को अत्यंत सरल, सुगम और आसान शब्दों में बनाना था, ताकि प्रत्येक छात्र इसे आसानी से समझ सकें.

गणित को सरल रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए गणित के विद्वान शिक्षकों की राय ली जा रही है, जिनका प्रयोग विद्यालयों में अध्यापन के दौरान किया जाएगा.
-चंद्र प्रकाश पाठक, प्रधानाध्यापक, शिवपुर प्राथमिक विद्यालय

इस कार्यशाला में आकर बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ. मेरा मानना है कि बच्चों को गणित में कुछ सिखाना है तो खेल के माध्यम से सिखाना चाहिए, ताकि बच्चे ज्यादा आसानी से और रोचक तरीके से सीख सकते हैं.
-सोनम, गणित अध्यापिका

बलिया: जिले के बेरुआरबारी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में अध्यापकों ने गणित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उद्देश्य गणित विषय के प्रति छात्र-छात्राओं के रुझान को बढ़ाने के साथ ही विषय को अत्यंत सरल सुगम और आसान शब्दों में बनाना, जिससे प्रत्येक छात्र इसे आसानी से समझ सकें.

अध्यापकों ने गणित विषय पर आयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला.

अध्यापकों ने गणित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन-

  • कार्यशाला में 11 विकास खंडों से 52 गणित विषय के अध्यापक एकत्रित हुए थे.
  • सभी अध्यापकों ने गणित विषय पर अपने-अपने विचार रखे.
  • कार्यशाला में आध्यापकों ने अंकों के वर्ग को आसान तरीके से निकालने की विधि बताई.
  • और अध्यापकों ने स्थाई मान बताने के लिए तितली के आकार बने शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग किया.
  • यह कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गणित विषय को अत्यंत सरल, सुगम और आसान शब्दों में बनाना था, ताकि प्रत्येक छात्र इसे आसानी से समझ सकें.

गणित को सरल रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए गणित के विद्वान शिक्षकों की राय ली जा रही है, जिनका प्रयोग विद्यालयों में अध्यापन के दौरान किया जाएगा.
-चंद्र प्रकाश पाठक, प्रधानाध्यापक, शिवपुर प्राथमिक विद्यालय

इस कार्यशाला में आकर बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ. मेरा मानना है कि बच्चों को गणित में कुछ सिखाना है तो खेल के माध्यम से सिखाना चाहिए, ताकि बच्चे ज्यादा आसानी से और रोचक तरीके से सीख सकते हैं.
-सोनम, गणित अध्यापिका

Intro:बलिया
गणित विषय को लेकर प्रायः छात्रों में डर बना रहता है लेकिन बलिया के प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों ने बच्चो के इस डर को दूर करने की कई तरकीबें खोज निकाली है सरकारी स्कूल के बच्चे अब गणित विषय से दूरी नहीं बनाएंगे इसके लिए अध्यापकों ने खेल खेल में गणित के ट्रिक्स बनाकर विषय के पाठ्यक्रम को सरल और सहज बना दिया है जिससे बच्चों का रुझान गणित की ओर बढ़ेगा और उनके बुद्धिमत्ता का भी विकास होगा


Body:बलिया जनपद के बेरूरबारी शिक्षा क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय शिवपुर मैं जनपद के 11 विकास खंडों से 52 गणित विषय के अध्यापक एकत्रित हुए हैं सभी अध्यापक अपनी-अपनी नवा चारों का प्रस्तुतीकरण कर रहे हैं ताकि हर एक अध्यापक दूसरे टीचर के सोच को जाने और अपनी जिज्ञासाओं को भी दूर करें

इस विद्यालय में अध्यापकों का गणित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य गणित विषय के प्रति छात्र छात्राओं के रुझान को बढ़ाने के साथ ही विषय को अत्यंत सरल सुगम और आसान शब्दों में बनाना ताकि प्रत्येक छात्र इसे आसानी से समझ सके

अध्यापकों ने अपने प्रस्तुतीकरण में खेल खेल में गणित को समझाने के कई तरीके प्रस्तुत किए टीचरों ने शिक्षण सहायक सामग्री के रूप में प्रयोग होने वाले वस्तुओं को भी अपने प्रस्तुतीकरण में इस्तेमाल किया इस कार्यशाला में किसी ने अंको के वर्ग को आसान तरीके से निकालने की विधि बताई तो वही किसी ने अंको की स्थाई मान से लेकर पूर्ववर्ती और अनुवर्ती संख्या को बताने के लिए तितली के आकार बने शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग किया

शिक्षकों के इस कार्यशाला को आयोजित करने के जिम्मेदारी शिवपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश पाठक को मिली थी जिन्होंने बताया कि गणित को सरल रोचक और बोध घम तरीके से पढ़ाने के लिए गणित के विद्वान शिक्षकों की राय ली जा रही है जिनका प्रयोग विद्यालयों में अध्यापन के दौरान किया जाएगा


Conclusion:प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर की गणित अध्यापिका सोनम ने बताया कि इस कार्यशाला में आकर बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ मेरा मानना है कि बच्चों को गणित में कुछ सिखाना है तो खेल के माध्यम से सिखाना चाहिए ताकि बच्चे ज्यादा आसानी से और रोचक तरीके से सीख सकते हैं

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुखपुरा की सहायक अध्यापिका आकांक्षा सिंह ने बताया कि गणित विषय को लेकर बच्चों में जो डर है उस डर को दूर करने के लिए हम लोगों ने अपने-अपने नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया है बच्चों में मैथ्स के प्रति इंटरेस्ट बढ़ाने के लिए हम लोग टी एल एम का प्रयोग कर रहे हैं साथी जो चीज किताबों में है उसे करके दिखाने पर बच्चे आसानी से चीजों को समझ सकते हैं

बाइट1-चंद्रकांत पाठक--प्रधान अध्यापक
बाइट2-सोनम--शिक्षिका
बाइट3-आकांक्षा सिंह--शिक्षिका

प्रशान्त बनर्जी
बलिया।
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.