बलिया : 3 जून को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद एएन 32 क्रैश हो गया था. इसके बाद विमान की तलाश की जा रही थी. कई दिनों की तलाशी के बाद विमान मिल गया जिसमें सभी सवार 13 जवानों की मौत की पुष्टि हो गई है. बलिया के शोभा छपरा गांव के निवासी वायु सैनिक सूरज कुमार सिंह भी इसमें शामिल थे. वायु सैनिक सूरज सिंह के भाई ने इस एएन 32 मालवाहक विमान पर सवाल खड़े किए और मोदी सरकार से विमान को वायु सेना से हटाने की मांग की है.
गुरुवार को जैसे ही जोरहाट एयरबेस से शोभा छपरा गाव में शहीद वायु सैनिक सूरज सिंह के घर उनके न रहने की खबर आई तो सभी लोग स्तब्ध रह गए. घर मे मातम सा छा गया. शहीद सूरज के न रहने की खबर से रिश्तेदार और गांव वाले परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे.
भैया ने फोन पर 2 जून को बात की थी और कहा था कि घर पर अच्छे से रहना पिताजी का ध्यान रखना उनकी तबियत ठीक नहीं है देखना उनको . भाई अक्सर एएन32 विमान के बारे में बताते थे कि एएन 32 बहुत अच्छा जहाज नहीं है. सरकार को इसे हटा देना चाहिए. वहीं शहीद के भाई की सरकार से वायुसेना के बेड़े से एएन-32 जहाज को हटाने की मांग की है.
विक्रांत सिंह , शहीद का भाई