ETV Bharat / state

बलिया: शहीद जवान के भाई की एएन-32 विमान को वायुसेना से हटाने की मांग - शहीद परिवार की मांग एएन 32 मालवाहक विमान वायु सेना से हटाने की मांग की

3 जून को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद लापता हुए एएन-32 मालवाहक विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. बलिया के शहीद वायु सैनिक सूरज कुमार सिंह भी इसमें शामिल थे. शहीद सूरज कुमार सिंह के भाई ने इस एएन-32 मालवाहक विमान वायु सेना से हटाने की मांग की है.

शहीद जवान के भाई ने एएन32 विमान को वायुसेना से हटाने की मांग
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 2:53 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया : 3 जून को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद एएन 32 क्रैश हो गया था. इसके बाद विमान की तलाश की जा रही थी. कई दिनों की तलाशी के बाद विमान मिल गया जिसमें सभी सवार 13 जवानों की मौत की पुष्टि हो गई है. बलिया के शोभा छपरा गांव के निवासी वायु सैनिक सूरज कुमार सिंह भी इसमें शामिल थे. वायु सैनिक सूरज सिंह के भाई ने इस एएन 32 मालवाहक विमान पर सवाल खड़े किए और मोदी सरकार से विमान को वायु सेना से हटाने की मांग की है.

शहीद जवान के भाई ने एएन32 विमान को वायुसेना से हटाने की मांग

गुरुवार को जैसे ही जोरहाट एयरबेस से शोभा छपरा गाव में शहीद वायु सैनिक सूरज सिंह के घर उनके न रहने की खबर आई तो सभी लोग स्तब्ध रह गए. घर मे मातम सा छा गया. शहीद सूरज के न रहने की खबर से रिश्तेदार और गांव वाले परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे.

भैया ने फोन पर 2 जून को बात की थी और कहा था कि घर पर अच्छे से रहना पिताजी का ध्यान रखना उनकी तबियत ठीक नहीं है देखना उनको . भाई अक्सर एएन32 विमान के बारे में बताते थे कि एएन 32 बहुत अच्छा जहाज नहीं है. सरकार को इसे हटा देना चाहिए. वहीं शहीद के भाई की सरकार से वायुसेना के बेड़े से एएन-32 जहाज को हटाने की मांग की है.
विक्रांत सिंह , शहीद का भाई

बलिया : 3 जून को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद एएन 32 क्रैश हो गया था. इसके बाद विमान की तलाश की जा रही थी. कई दिनों की तलाशी के बाद विमान मिल गया जिसमें सभी सवार 13 जवानों की मौत की पुष्टि हो गई है. बलिया के शोभा छपरा गांव के निवासी वायु सैनिक सूरज कुमार सिंह भी इसमें शामिल थे. वायु सैनिक सूरज सिंह के भाई ने इस एएन 32 मालवाहक विमान पर सवाल खड़े किए और मोदी सरकार से विमान को वायु सेना से हटाने की मांग की है.

शहीद जवान के भाई ने एएन32 विमान को वायुसेना से हटाने की मांग

गुरुवार को जैसे ही जोरहाट एयरबेस से शोभा छपरा गाव में शहीद वायु सैनिक सूरज सिंह के घर उनके न रहने की खबर आई तो सभी लोग स्तब्ध रह गए. घर मे मातम सा छा गया. शहीद सूरज के न रहने की खबर से रिश्तेदार और गांव वाले परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे.

भैया ने फोन पर 2 जून को बात की थी और कहा था कि घर पर अच्छे से रहना पिताजी का ध्यान रखना उनकी तबियत ठीक नहीं है देखना उनको . भाई अक्सर एएन32 विमान के बारे में बताते थे कि एएन 32 बहुत अच्छा जहाज नहीं है. सरकार को इसे हटा देना चाहिए. वहीं शहीद के भाई की सरकार से वायुसेना के बेड़े से एएन-32 जहाज को हटाने की मांग की है.
विक्रांत सिंह , शहीद का भाई

Intro:बलिया।
3 जून को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद लापता हुए एएन 32 मालवाहक विमान में सवार सभी 13 लोगो की मौत की पुष्टि हो गई जिसके बाद उनके परिजनो को इसकी जानकारी दे दी गई। बलिया के शोभा छपरा गाव के निवासी वायु सैनिक सूरज कुमार सिंह भी इसमे शामिल थे वायु सैनिक सूरज सिंह के भाई ने इस एएन 32 मालवाहक विमान पर सवाल खड़े किए और मोदी सरकार से विमान को वायु सेना से हटाने की मांग की


Body:गुरुवार को जैसे ही जोरहाट एयरबेस से शोभा छपरा गाव में वायुसैनिक सूरज सिंह के घर उनके न रहने की खबर आई सभी लोग स्तब्ध रह गए। घर मे मातम सा छा गया। सूरज की माँ और दादी का रोरो कर बुरा हाल है सूरज के ना रहने की खबर से रिश्तेदार और गाव वाले परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे है।

सूरज सिंह के भाई विक्रांत सिंह ने ईटीवी भारत से उन बातों को साझा किया जो अन्तिमबार सूरज सिंह ने उनसे की थी। विक्रांत सिंह ने बताया कि भैया ने फोन पर 2 जून को बात की थी और कहा था कि घर पर अच्छे से रहना पिताजी का ध्यान रखना उनकी तबियत ठीक नही है देखना उनको कुछ न हो। विक्रांत ने बताया कि उनके भाई अक्सर एएन32 विमान के बारे में बताते थे कि ये एएन32 बहुत अच्छा जहाज नही है सरकार को इसे हटा देना चाहिए।

विक्रांत सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार से वायुसेना के बेड़े से एएन32 जहाज को हटाने की मांग की है


one 2 one---विक्रांत सिंह से--वायुसैनिक सूरज कुमार सिंह के भाई


Conclusion:प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785050
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.