ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में दुपट्टे से लटका मिला विवाहिता का शव - बलिया न्यूज

बलिया जिले में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में दुपट्टे से लटकता मिला. घटना के बाद इलाके में सनसनी फेल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दुपट्टे से लटका मिला विवाहिता का शव
दुपट्टे से लटका मिला विवाहिता का शव
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 12:40 PM IST

बलिया : जिले के उभांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में दुपट्टे से लटकता मिला. घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उभाव ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के विषय में कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है.

संदिग्ध परिस्थित में महिला की मौत

उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरवां खुर्द में मंगलवार की शाम शबीहा (22) पत्नी अशफाक का शव पंखे के हुक में दुपट्टा के सहारे लटकता पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है. घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिवनारायण वैस, उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया. दूसरी तरफ घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व मृतका के ससुराल वाले फरार हो चुके थे. वहीं सूचना के बाद मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए थे. जानकारी के अनुसार मृतका शबीहा बलिया जिला के सिकंदर पुर थाना क्षेत्र के ग्राम खटंगा खटंगी निवासी रफीक अहमद की पुत्री थी.

इसे भी पढ़ें- 'लव जिहाद' गंभीर मुद्दा, ISIS के निशाने पर हिंदू-ईसाई लड़कियां: के सुरेंद्रन

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों के विषय में कुछ कहा जा सकता है.

बलिया : जिले के उभांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में दुपट्टे से लटकता मिला. घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उभाव ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के विषय में कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है.

संदिग्ध परिस्थित में महिला की मौत

उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरवां खुर्द में मंगलवार की शाम शबीहा (22) पत्नी अशफाक का शव पंखे के हुक में दुपट्टा के सहारे लटकता पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है. घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिवनारायण वैस, उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया. दूसरी तरफ घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व मृतका के ससुराल वाले फरार हो चुके थे. वहीं सूचना के बाद मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए थे. जानकारी के अनुसार मृतका शबीहा बलिया जिला के सिकंदर पुर थाना क्षेत्र के ग्राम खटंगा खटंगी निवासी रफीक अहमद की पुत्री थी.

इसे भी पढ़ें- 'लव जिहाद' गंभीर मुद्दा, ISIS के निशाने पर हिंदू-ईसाई लड़कियां: के सुरेंद्रन

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों के विषय में कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.