बलिया: जिले में सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर पेट्रोल पंप के पास जीप ने बाइक सवार युवक अमित गुप्ता को टक्कर मारी दी. स्थानीय लोग अमित को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने अमित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.
अमित गुप्ता बांसडीह रोड के रामपुर गांव के निवासी है, जो किसी काम से बलिया के लिए जा रहे थे. सहतवार थाना क्षेत्र में चांदपुर पेट्रोल पंप के पास वह पहुंचे ही थे कि जीप ने उन्हें टक्कर मार दी. प्रभारी निरीक्षक सहतवार ने बताया गया कि "बांसडीह रोड के रामपुर गांव निवासी अमित गुप्ता का चांदपुर पेट्रोल पंप के पास जीप की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.