बलिया: शासन की ओर से भेजे गए प्रभारी अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने अपने दो दिवसीय दौरे के लिए बलिया पहुंचे. इस दौरे के दूसरे दिन मनियर क्षेत्र के ककरघट्टा जाकर कटानरोधी कार्य का जायजा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश भी दिए कि15 दिनों के अंदर कार्य पूरा हो जाना चाहिए. कार्य की गुणवत्ता से अगर कोई खिलवाड़ हुआ तो शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई होगी.
- प्रभारी अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने बलिया का दो दिवसीय दौरे किया.
- बलिया पहुंच कर मनियर क्षेत्र के ककरघट्टा जाकर कटानरोधी कार्य का जायजा लिया.
- इंजीनियरों को 15 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
- वहीं इंजीनियर से कहा कि यह कार्य आबादी बचाने के लिए हो रहा है. लिहाजा एक-एक बोरी डालते वक्त विभाग के इंजीनियर वहां जरूर मौजूद रहने चाहिए.
- जनपद में बाढ़ और कटान से प्रभावित रहने वाला यह जनपद है. ऐसे में यहां त्वरित काम हो, इस पर मेरा विशेष फोकस होगा.
गौशाला के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण...
बलिया में पहुंचे प्रभारी अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने जिगिरसड में बन रहे गौशाला का भी निरीक्षण किया. वहां शेड निर्माण, पानी की व्यवस्था और स्टोर रूम की व्यवस्था को देखा.
कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने बताया कि 30 जून तक गौशाला का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है. वहीं सेंथिल पांडियन ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समय से अगर ज्यादा देरी हुई तो जवाबदेही तय की जाएगी.
विद्युत सब स्टेशन का किया निरीक्षण.....
बलिया के रसड़ा में निर्माणाधीन 400 केवीए विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि इस विद्युत सब स्टेशन के पूरा होने के लिए अगस्त तक का समय तय है. लेकिन जून महीना बाद ही इसके पूरा हो जाने की उम्मीद बताई गई है.